19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दबाजी में किया निरीक्षण

नैक की पीयर टीम तीसरे दिन मूल्यांकन करने में जल्दबाजी दिखाई. टीम ने लॉ कॉलेज में 25 व बीएड कॉलेज में 20 मिनट का ही समय दी. ताड़र कॉलेज ताड़र को उपरि तौर पर देख एनटीपीसी व विक्रमशिला देखने रवाना हो गयी. भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि मूल्यांकन के तहत नैक की पीयर टीम तीसरे […]

नैक की पीयर टीम तीसरे दिन मूल्यांकन करने में जल्दबाजी दिखाई. टीम ने लॉ कॉलेज में 25 व बीएड कॉलेज में 20 मिनट का ही समय दी. ताड़र कॉलेज ताड़र को उपरि तौर पर देख एनटीपीसी व विक्रमशिला देखने रवाना हो गयी.
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि मूल्यांकन के तहत नैक की पीयर टीम तीसरे दिन बुधवार को लॉ कॉलेज व बरारी स्थित बीएड कॉलेज का निरीक्षण किया. दोनों जगहों पर पीयर टीम ने हड़बड़ी में निरीक्षण किया. लॉ कॉलेज में 25 मिनट का ही समय दिया. टीम प्रेजेंटेशन देखने में जल्दबाजी कर रही थी. कॉलेज की कक्षा, स्टडी रूम, कोर्ट, लाइब्रेरी आदि को देखा. इसके बाद टीम बीएड कॉलेज बरारी रवाना हो गयी. यहां भी पीयर टीम मात्र 20 मिनट का ही समय दी. टीम ने प्रेजेंटेशन नहीं देखा. पावर प्वाइंट की कॉपी ले लिया.
इस दौरान बीएड कक्षा के छात्रों से रूबरू हुई. उनसे सत्र नियमित है, या नहीं. एक साल की पढ़ाई, दो साल में पूरी तो नहीं हो रही है. परीक्षा के कितने दिनों के बाद रिजल्ट आता है. कक्षा में पढ़ाई होती है, या नहीं. शिक्षक कक्षा लेने आते हैं. छात्रों के लिए कॉलेज में क्या सुविधा है आदि सवाल पूछा. छात्रों ने जवाब में सब ठीक बताया. पीयर टीम पहले दिन की तुलना में तनाव में दिख रही थी. हालांकि दोनों जगहों का मूल्यांकन के बाद टीम के सदस्य संतुष्ट दिखे.
टीम एनटीपीसी कहलगांव के लिए रवाना हो गयी. ताड़र कॉलेज ताड़र के प्राचार्य डॉ प्रदीप सिंह ने कॉलेज गेट पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व नैक की पीयर टीम का स्वागत किया. डॉ सिंह ने बताया कि समय अभाव के कारण कुलपति व पीयर टीम कॉलेज नहीं देख पायी. टीम वहां से एनटीपीसी व विक्रमशिला देखने रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें