पीरपैंती में सड़क हादसा. झारखंड के मृतकों को मुआवजा नहीं मिलने से फूटा आक्रोश
Advertisement
छह घंटे किया पीरपैंती-गोड्डा मार्ग जाम
पीरपैंती में सड़क हादसा. झारखंड के मृतकों को मुआवजा नहीं मिलने से फूटा आक्रोश पीरपैंती में रविवार को ट्रक-टेंपो की टक्कर में मारे गये गोड्डा जिला (झारखंड) के ठाकुरगंगटी प्रखंड के चपरी गांव के ललन कुमार यादव, उसकी पत्नी अर्चना देवी व पुत्री साक्षी के लिए उनके परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों का […]
पीरपैंती में रविवार को ट्रक-टेंपो की टक्कर में मारे गये गोड्डा जिला (झारखंड) के ठाकुरगंगटी प्रखंड के चपरी गांव के ललन कुमार यादव, उसकी पत्नी अर्चना देवी व पुत्री साक्षी के लिए उनके परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार काे फूट पड़ा. परिजनों व ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे बाराहाट के सिद्धु-कानू चौक (झारखंड) पर तीनों शवों को रख दिया और अवरोधक लगा कर पीरपैंती-गोड्डा मार्ग जाम कर दिया.
पीरपैंती : परिजन व ग्रामीण हादसे में मारे गये बिहार के लोगों की तरह मारे गये इन लोगों के परिजनों को भी मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बड़ी संख्या में लोग चौक पर लाठी-डंडा के साथ जम गये. इस दौरान बाजार की दुकानों को भी बंद करा दिया और कई वाहन और बाइक सवारों के साथ दुर्व्यवहार किया. ग्रामीणों की मांग थी कि बिहार की तरह ही प्रत्येक मृतक के लिए मुआवजा राशि चार-चार लाख रुपये दिये जायें. बता दें कि हादसे में मारे गये 10 में सात लोग बिहार के थे, जिनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.
मेहरमा के बीडीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, ठाकुरगंगटी के बीडीओ पंकज कुमार रवि, मेहरमा के थानाध्यक्ष विजय सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग और उग्र होते गये. आक्रोश बढ़ता देख मेहरमा के बीडीओ मौके से निकल गये. लोगों ने चिलचिलाती धूप में ठाकुरगंगटी के बीडीओ को घंटों खड़ा रखा. करीब 3:30 बजे महागामा के एसडीओ संजय कुमार व डीएसपी अवधेश कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की. अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि तत्काल प्रति मृतक एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि तथा पारिवारिक लाभ योजना के 20 हजार रुपये देंगे. चार लाख के मुआवजे के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और परिजन शवों को दाह-संस्कार के लिए ले गये. करीब चार बजे जाम हटा और आवागमन बहाल हुआ. जाम के कारण पीरपैंती से लंबी दूरी को जाने वाली बसों पर यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी.
भागे मेहरमा के बीडीओ, ठाकुरगंगटी के बीडीओ बने बंधक, बिहार की तरह कर रहे थे मुआवजा की मांग एसडीओ ने किया शांत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement