तीनों के शव के पास पत्थर से दबा माओवादियों ने परचा भी छोड़ था़ इसमें लिखा हुआ था कि ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करें और जनता की जनवादी व्यवस्था कायम करें, ऑपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर निर्दोष जनता के साथ मारपीट, हत्या, जेल क्यों, नेता मंत्री जवाब दो, पुलिस मुखबिरी करनेवाले एसपीओ को चिह्नित कर जनता की अदालत में विचार कर मौत दें, चिराग दा की हत्या करनेवाले एसपीओ की यही सजा होगी़ निवेदक भाकपा माओवादी.
Advertisement
चिराग दा की हत्या करनेवाले एसपीओ की यही सजा होगी
तीनों के शव के पास पत्थर से दबा माओवादियों ने परचा भी छोड़ था़ इसमें लिखा हुआ था कि ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करें और जनता की जनवादी व्यवस्था कायम करें, ऑपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर निर्दोष जनता के साथ मारपीट, हत्या, जेल क्यों, नेता मंत्री जवाब दो, पुलिस मुखबिरी करनेवाले एसपीओ को […]
एक नक्सली गिरफ्तार
झाझा : पुलिस ने रजला केनरा बैंक के पास पुलिस की रेकी कर रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि एसपी जयंकात को सूचना मिली की कुछ नक्सली रजला केनरा बैंक के समीप जमा हुआ है. इसी दौरान एएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसटीएफ, सीआरपीएफ सहित थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया.
घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उसने अपना नाम संजय दा उर्फ चनवा टुडू साकिन जुड़पनियां बताया है.गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि शीर्ष नक्सली के आदेश पर बैंक में रह कर पुलिस की रेकी कर रहा था. साथ ही बताया कि कुछ सामान भी साथी नक्सली को देना था. पुलिस उसके निशानदेही पर तीन डेटोनेटर व तीन जेल डेटोनेटर भी बरामद किया है.
एंटी लैंड माइंस वाहन के धक्के से मौत
भेलवाघाटी. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह निवासी ठाकुर मरांडी (60) की मौत रविवार की दोपहर को बिहार पुलिस के एंटी लैंड माइंस वाहन की चपेट में आने से हो गयी. वहीं घटना के बाद मुआवजा मांग रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में मृतक का पुत्र भी जख्मी हो गया.
घटना से गांव में दहशत का माहौल
10 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी पुलिस
नक्सलियों के खिलाफ दिन भर चलता रहा सर्च अभियान
पुलिस की हर गतिविधि की सूचना मिलती है नक्सलियों को
मृतकों के नाम
जमुई जिले के गादी निवासी दीपन मंडल
गिरिडीह जिले के चौकीदार योगेंद्र तुरी व एसपीअो मुकेश राय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement