भागलपुर : भागलपुर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि शनिवार को भाजपा नेता अर्जित शाश्वत द्वारा विधायक अजीत शर्मा पर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शहर में अभी जो भी समस्या पैदा हो रही है, इसके लिए पूर्व विधायक अश्विनी कुमार चौबे जिम्मेवार हैं. इस बात का ज्ञान अर्जित शाश्वत को होना चाहिए. 20 साल तक अश्विनी कुमार चौबे ने शहर के लोगों को सिर्फ आश्वासन देकर गुमराह करने का काम किया.
कोमल सृष्टि ने कहा कि आज शहर में जल संकट हैं इसके लिए भी पूर्व विधायक ही जिम्मेवार हैं. इनके समय के लगाये गये 31 बोरिंग पानी की जगह बालू फेंक रहा है. वर्तमान विधायक अजीत शर्मा के प्रयास से 24 में से 22 घंटे बिजली मिल रही है. शहर में अभी जो विकास के कार्य हो रहे हैं, वह विधायक के अथक प्रयास से हो रहा है. पानी की समस्या को लेकर सदन में दो बार आवाज उठायी गयी और मुख्यमंत्री के संज्ञान मेें डाला. वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद ने भी भाजपा नेता अर्जित शाश्वत के बयान को सिरे से नकार दिया.