Advertisement
सबौर में करंट से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत
घर के पास से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार तेज हवा से खिड़की में सटा भागलपुर : सबौर प्रखंड के शिवायडीह गांव में शनिवार को 11 हजार वोल्ट के तार में सटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में मां-बेटा और भतीजा शामिल है. घटना सुबह लगभग 7:15 […]
घर के पास से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार तेज हवा से खिड़की में सटा
भागलपुर : सबौर प्रखंड के शिवायडीह गांव में शनिवार को 11 हजार वोल्ट के तार में सटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में मां-बेटा और भतीजा शामिल है. घटना सुबह लगभग 7:15 बजे की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर के पास से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार तेज हवा से अचानक खिड़की से सट गया और इसकी चपेट में सबसे पहले सोनू सिंह (25) आया. उसके चिल्लाने पर वहीं मौजूद उनकी मां मीना देवी(56) बिना समझे दौड़ कर उसे बचाने पहुंची जिससे वह भी बिजली के तार में सट गयी. इन दोनों को बचाने पहुंचा सोनू का चचेरा भाई मनीष सिंह (23) नहीं समझ सका और वह भी करंट की चपेट मेंआ गया
मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी.
मुरगी फोरम के लिए हो रहा था बिजली कनेक्शन : मामले में कुछ लोगों का कहना है कि मुरगी फोरम के लिए बिजली कनेक्शन करने की कोशिश में घर से ही सटे 11 हजार वोल्ट के तार से सर्विस वायर सट गया और मां-बेटा सहित भतीजे की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबौर विद्युत उपकेंद्र को दी, तो पूरे इलाके की बिजली काटी गयी और शव को बाहर निकाला गया. घटना के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पुलिस और प्रखंड के अधिकारी पहुंचे. उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्होंने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया, तब लोगों ने शव उठने दिये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement