नवगछिया : सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के 132वें जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को बाजार समिति के पास नवनिर्मित भवन से प्रभात फेरी निकली गयी. पूर्वी रेलवे ढाला से होते हुए मकंदपुर चौक, इंटर हाइस्कूल, गोपाल गोशाला, कुम्हार पट्टी, बमकाली दुर्गा स्थान चौक होते हुए वैशाली चौक स्टेशन रोड हड़िया पट्टी महाराज जी चौक पहुंची. यहां क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने महाराज जी चौक पर उनका भव्य स्वागत किया
और महर्षि की तसवीर पर माल्यार्पण किया. भक्तों के लिए शर्बत व शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी. यहां से भक्त ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्रीलाल जी कानोडिया के घर के पास पहुंचे. वहां प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. वहां से शिष्य नवादा होते हुए वापस बाजार समिति के पास स्थित नव निर्मित भवन में पहुंचे.
दिन के 11 बजे से भंडारा शुरू हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में सीएनजीएन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत, प्रवक्ता अशोक केडिया, संयोजक श्रीधर कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, सचिव राजीव गुप्ता, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती, संतोष गुप्ता, शंभू चिरानिया, राजेश गुप्ता, विष्णु साह, मोहम्मद फारूक, अरुण मवंडिया, केशव पांडेय, विक्रम यादव, निखिल गुप्ता, संतोष साह, किशन साह, पलक, आकांक्षा, अजीत जायसवाल, सुरेंद्र शर्मा, राहुल राजगढिया, डॉ राकेश पोद्दार, सिया, श्यामसुंदर केडिया आदि मौजूद थे.