31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महर्षि मेंहीं जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

नवगछिया : सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के 132वें जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को बाजार समिति के पास नवनिर्मित भवन से प्रभात फेरी निकली गयी. पूर्वी रेलवे ढाला से होते हुए मकंदपुर चौक, इंटर हाइस्कूल, गोपाल गोशाला, कुम्हार पट्टी, बमकाली दुर्गा स्थान चौक होते हुए वैशाली चौक स्टेशन रोड हड़िया पट्टी महाराज जी […]

नवगछिया : सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के 132वें जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को बाजार समिति के पास नवनिर्मित भवन से प्रभात फेरी निकली गयी. पूर्वी रेलवे ढाला से होते हुए मकंदपुर चौक, इंटर हाइस्कूल, गोपाल गोशाला, कुम्हार पट्टी, बमकाली दुर्गा स्थान चौक होते हुए वैशाली चौक स्टेशन रोड हड़िया पट्टी महाराज जी चौक पहुंची. यहां क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने महाराज जी चौक पर उनका भव्य स्वागत किया

और महर्षि की तसवीर पर माल्यार्पण किया. भक्तों के लिए शर्बत व शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी. यहां से भक्त ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्रीलाल जी कानोडिया के घर के पास पहुंचे. वहां प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. वहां से शिष्य नवादा होते हुए वापस बाजार समिति के पास स्थित नव निर्मित भवन में पहुंचे.

दिन के 11 बजे से भंडारा शुरू हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में सीएनजीएन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत, प्रवक्ता अशोक केडिया, संयोजक श्रीधर कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, सचिव राजीव गुप्ता, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती, संतोष गुप्ता, शंभू चिरानिया, राजेश गुप्ता, विष्णु साह, मोहम्मद फारूक, अरुण मवंडिया, केशव पांडेय, विक्रम यादव, निखिल गुप्ता, संतोष साह, किशन साह, पलक, आकांक्षा, अजीत जायसवाल, सुरेंद्र शर्मा, राहुल राजगढिया, डॉ राकेश पोद्दार, सिया, श्यामसुंदर केडिया आदि मौजूद थे.

नारायणपुर . प्रखंड के नारायणपुरए शाहपुर, मधुरापुर, बलाहा एवं पहाड़पुर में भी महर्षि मेंहीं की जयंती पर भक्तों ने गाजे बाजे के साथ विभिन्न गांव में शोभा यात्रा निकाली. पहाड़पुर में स्वामी धनशयाम बाबा के नेतृत्व में भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. आशाटोल, पहाड़पुर, रायपुर व अन्य जगहों पर नारे लगाते हुए पुन: सत्संग मंदिर पहुंचे, जहां भक्तों ने प्रात:कालीन सतुति के बाद आरती की. भंडारा में काफी भीड़ जुटी थी. मौके पर ज्योतिष शर्मा, गौरव, अंजनी, पिंकु एवं अन्य भक्त मौजूद थे.
पीरपैंती. महर्षि मेंहीं हृदय पीठ संतशाही कॉलोनी पीरपैंती के तत्वावधान में सद्गुरु परमहंस जी महाराज की की जयंती मनायी गयी. वाहनों पर सवार भक्तों ने सवेरे प्रभात फेरी निकाल कर नगर परिभ्रमण किया. समारोह स्थल पर स्तुति प्रार्थना एवं सद्ग्रंथ पाठ व महर्षि की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम के संचालन में परमानंद साह, संयोजक अनिल कुमार यादव, बुलबुल सिंह, अश्विनी ठाकुर, संतोष यादव, धनु यादव, लालपति ठाकुर, रामाधार यादव आदि के अलावा क्षेत्रीय संतमत सत्संग समिति के सदस्य सक्रिय थे.
सुलतानगंज . संतमत सत्संग समिति द्वारा रघुनंदन बाबा के नेतृत्व में चौक बाजार स्थित सत्संग मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके बाद स्तुति प्रार्थना व सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग के बाद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें