भागलपुर : बीसीए सेमेस्टर छह का परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र आंदोलित हो गये. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएनबी कॉलेज स्टेडियम से जुलूस निकाला. सभी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर दिया गया था.
छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की की और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. कुलपति से मिलने की मांग किये जाने पर एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने की अनुमति मिली. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से मिल कर वार्ता की. आंदोलन का नेतृत्व अभाविप कार्यकर्ता प्रभु प्रिंस व कुश पांडेय ने किया.
उन्होंने बताया कि सेमेस्टर छह के फॉर्म भरने की तिथि निकालने और प्रतिकुलपति के आने पर परीक्षा तिथि घोषित करने का कुलपति ने भरोसा दिया है. जुलूस में प्रिंस रवि, बिट्टू कुमार, सुशांत सोनल, अभितेष सिंह, देवेश, प्रवीण, अश्विनी, गौरव, आयुष, उज्ज्वल, किशन, रोशन, पीयूष, गौतम, नितेश आदि मौजूद थे.