28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की घटनाओं पर सांसद का अपराधियों को मौन समर्थन : ई शैलेंद्र

भागलपुर : बिहपुर के पूर्व भाजपा विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि महागंठबंधन सरकार के छह माह पूरे हो गये हैं. छह माह में बिहार में सिर्फ अपराध और अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं. अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रह गया है. सरेआम हत्या कर अपराधी फरार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद […]

भागलपुर : बिहपुर के पूर्व भाजपा विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि महागंठबंधन सरकार के छह माह पूरे हो गये हैं. छह माह में बिहार में सिर्फ अपराध और अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं. अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रह गया है. सरेआम हत्या कर अपराधी फरार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद के समर्थन से सत्ता में आयेे सीएम नीतीश कुमार पूरे देश में शराबबंदी की मार्केटिंग कर रहे हैं और दूसरी ओर राज्य में जंगलराज टू की शुरुआत हो गयी है.

ई शैलेंद्र ने कहा कि जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं पर भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देना इस बात को पुष्ट करता है कि सांसद का अपराधियों को मौन समर्थन प्राप्त है. आये दिन लोग सड़क जाम, पुल जाम, बिजली की समस्या और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि को जनता की इन समस्याओं की चिंता नहीं है.
हमारे सांसद किसी भी जनसमस्या को लालू प्रसाद के माध्यम से समाधान की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि राजद के दो बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और तसलीमउद्दीन कह रहे हैं कि बिहार में जंगलराज आ गया है. कहलगांव, सुरखीकल, सुलतानगंज और बरारी क्षेत्र में लोगों को गोली मार कर हत्या की जा रही है. हमारे सांसद को मौन व्रत रहने की आदत सी हो गयी है. हमारे सांसद एक किलो मीटर तक सड़क नहीं बनवा पाये हैं. प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि एनडीए नेता गुरुवार को कहलगांव के गांगुली पार्क में आमरण अनशन करेंगे. इसमें पूर्व विधायक अमन पासवान, लोजपा नेता अमर सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, दिलीप मिश्रा आदि भी शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें