अपराध. सिमाना चटैया के बकिया लछमनिया कुंडी बहियार में मिला शव
जिले में हत्याओं का िसलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एकचारी थाना क्षेत्र के बकिया लछमनिया बहियार में बुधवार को एक ठैला चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
पीरपैंती : एकचारी थाना क्षेत्र के सिमाना चटैया के बकिया लछमनिया कुंडी बहियार में बुधवार की सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली. उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसके सीने पर तथा बायीं कनपटी पर गोली मारी गयी थी. यह खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचे पीरपैंती बाजार निवासी मो मुख्तार ने बताया कि शव उसके पिता मो रमजानी उर्फ छंगूरी की है. इस दौरान एकचारी थाना को सूचना दी गयी.
सअनि अनंत लाल महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार रमजानी ठेला चला कर व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह झाड़-फूंक और जानवरों के अंग में आयी मोच को भी ठीक करता था. इस सिलसिले में वह दियारा क्षेत्र अक्सर आता-जाता था. इस क्षेत्र के लोग उसे मौलवी साहब के नाम से जानते थे.
रमजानी का मोबाइल गायब. पुलिस ने शव और आसपास तलाश की, लेकिन उसका मोबाइल नहीं मिला. मृतक के शरीर पर लूंगी और उलटा कुर्ता तथा पेंट था. शव को देखने से लग रहा था कि योजनाबद्ध तरीके से बुला कर रमजानी को गोली मारी गयी होगी.
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है. मृतक को चार पुत्री शहनाज, समीना, अमीना व नूरजहां तथा तीन पुत्र मो मुख्तार, मो अंसार व मो अख्तर हैं. उसकी पत्नी की मौत पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है.सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.