गोपालपुर पीएचसी. फर्जी खाते पर 4.20 लाख की अवैध निकासी का मामला
Advertisement
चार साल के रजिस्टर गायब
गोपालपुर पीएचसी. फर्जी खाते पर 4.20 लाख की अवैध निकासी का मामला पीएचसी में गंदगी देख भड़के एसडीओ नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर पीएचसी का बुधवार को नवगछिया के एसडीओ राधवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान ऑपरेशन रूम में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जतायी. एसडीओ ने दवा कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, ऑपरेशन कक्ष, शौचालय […]
पीएचसी में गंदगी देख भड़के एसडीओ
नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर पीएचसी का बुधवार को नवगछिया के एसडीओ राधवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान ऑपरेशन रूम में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जतायी. एसडीओ ने दवा कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, ऑपरेशन कक्ष, शौचालय व अन्य जगहों को भी देखा और साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा. प्रसव के लिए आयी महिलाओं से खान पान की जानकारी ली. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विधायी, डॉ संजय, सवास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर अनिमेष झा आदि मौजूद थे.
एनआरएचएम की टीम ने किया निरीक्षण : पीरपैंती. केंद्र से आयी एनआरएचएम के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम के सदस्य बीबी सिन्हा तथा मो जफरूल ने व्यवस्था पर संतुष्टि जतायी. टीम ने स्वास्थ उपकेंद्र प्यालापुर एवं किसनीचक का भी निरीक्षण किया. साथ में स्वास्थ प्रबंधक प्रणव कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ एनके वर्मा, अस्पताल प्रबंधक राजू प्रबंधन आदि भी साथ थे.
बैंक के फॉर्मेट में निहारिका के पिता या पति का नाम नहीं
यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में निहारिका कुमारी के नाम से पिछले वर्ष बचत खाता खुलवाया गया था. तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मोदनाथ सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रमाण पत्र तथा स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत झा द्वारा पिछले 11 महीने की पहचान तथा मतदाता पहचान पत्र के आधार पर खाता खोला गया था. लेकिन बैंक में निहारिका कुमारी के पिता या पति का नाम फाॅर्मेट में नहीं भरवाया गया. इससे बैंक की भूिमका पर भी सवाल उठता है.
गोपालपुर : लेखापाल नीरज ने नहीं दिया प्रभार : सीएस डाॅ विजय कुमार के लिखित निर्देश के 24 घंटे से अधिक समय बाद भी अवैध निकासी मामले में पद से हटाये गये गोपालपुर पीएचसी के लेखापाल ने इस्माइलपुर पीएचसी के लेखापाल बबलू कुमार को प्रभार नहीं सौंपा. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियो को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि लेखापाल के नहीं रहने से प्रसूताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है .
स्वास्थ्य प्रबंधक व पीएचसी प्रभारी के बयानों में विरोधाभास : स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत झा ने बताया कि निहारिका कुमारी पीएचसी में संविदा पर एएनएम के रूप में आयी थी. वह कुछ ही दिनो में चली गयी थी. दूसरी ओर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार का कहना है कि निहारिका कुमारी नाम की किसी एएनएम ने यहां कभी योगदान नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement