23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हैं हमले

संस्कृतिकर्मियों ने पत्रकार राजदेव की हत्या के विरोध में मौन मार्च निकालने का लिया निर्णय भागलपुर : संस्कृतिकर्मियों, लेखकों व बुद्धिजीवियों की ओर से पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई. बैठक में हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले हो रहे […]

संस्कृतिकर्मियों ने पत्रकार राजदेव की हत्या के विरोध में मौन मार्च निकालने का लिया निर्णय

भागलपुर : संस्कृतिकर्मियों, लेखकों व बुद्धिजीवियों की ओर से पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई. बैठक में हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले हो रहे हैं. बिहार में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है और प्रशासनतंत्र आपराधियों के समक्ष लगातार नाकाम साबित हो रहे है. इसी दौरान 17 मई को तिलकामांझी चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक प्रतिकार मौन मार्च निकालने का निर्णय हुआ.
बुद्धिजीवियों व संस्कृतिकर्मियों ने पत्रकार राजदेव को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर संजीव कुमार दीपू, चंद्रेश, उदय, पीएन जायसवाल, गजाधर प्रसाद सिंह, सुनील अग्रवाल, सत्येन भास्कर, कपिलदेव, वकील पंडित, प्रवीण प्रकाश, रितेश रंजन, मनोज पंडित, विक्रम, संजय सुमन, सुमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.
पत्रकार राजदेव को दी श्रद्धांजलि : सम्वेत भागलपुर की ओर से मिरजानहाट कार्यालय में पत्रकार राजदेव रंजन एवं इंद्रदेव को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देने वालों में विक्रम, अविनाश, सपना, प्रभाकर, वर्षा, संजय, नूतन, सुबोध, गीता, अजीता कुमारी आदि शामिल हैं. स्वदेशी जागरण मंच ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की निंदा की. प्रदेश संयोजक दिलीप निराला ने कहा कि बिहार में महाजंगलराज आ गया है.
पत्रकार हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने के निर्णय का स्वागत : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा कर बहुत बड़ा निर्णय लिया है. यह निर्णय स्वागत योग्य है. सीबीआइ जांच से दोषी को सजा और मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा. भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि झारखंड के चतरा जिला के पत्रकार इंद्रदेव यादव के हत्या की भी
जांच सीबीआइ से कराये. बिहार में कानून का राज है बड़े से बड़े लोगों पर भी कार्रवाई होती है. उसके बाद भी भाजपा को बिहार में जंगलराज नजर आता है. श्री यादव ने कहा कि आज भी देश में अपराध के मामले में बिहार का 24 वां स्थान है, बिहार से कई गुना ज्यादा अपराध तो भाजपा शासित प्रदेश में होता है. भाजपाशासित राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड में पिछले तीन दिनों में 10 से अधिक हत्याएं हुई लेकिन वहां भाजपा को जंगलराज नजर नही आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें