भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां देश में व्याप्त सांप्रदायिक सद्भाव, प्रेम व भाइचारगी को बिगाड़ने पर उतारू हैं. अब समय आ गया है कि युवा इन शक्तियों के खिलाफ लामबंद हों और इनके मंसूबे को ध्वस्त करें. युवा राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रविवार को भागलपुर पहुंचे सांसद श्री मंडल देवी बाबू धर्मशाला में राजद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने युवा राजद की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं,
उसे वे ईमानदारी, निष्ठापूर्वक निभाएंगे. पीरपैंती के विधायक राम विलास पासवान ने कहा कि सांसद बुलो मंडल के जरिये पहली बार भागलपुर के लाल को राष्ट्रीय राजनीति में अपने दम-खम व काबिलियत को साबित करने का मौका मिला है. महापौर दीपक भुवानियां ने कहा कि श्री मंडलकी अगुवाई में युवा राजद अपने अभिष्ट को हासिल करेगा. राजद की प्रदेश सचिव राबिया खातून, पूर्व महापौर नगर निगम भागलपुर डॉ वीणा यादव,
राजद के महानगर अध्यक्ष प्रो सलाहउद्दीन अहसन व जद यू के महानगर अध्यक्ष सुड्डू सांई ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने की. इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार रमन, श्याम सुंदर यादव, सुमन यादव, बबलू यादव, मोइन राइन खान, हरेराम ठाकुर, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत साह, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो सैफुल्लाह अंसारी, रमन साह आदि की मौजूदगी रही.इसके पूर्व राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव, महानगर अध्यक्ष राजद प्रो अहसन,
समेत राजद के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों ने फूलमाला पहनाकर सांसद का अभिनंदन किया. वहीं जद यू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी के शहर से बाहर रहने के कारण जद यू के कोषाध्यक्ष संजय साह ने युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बुलो मंडल को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया.