28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू खनन पर लगायें रोक

डीएम व एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिये निर्देश भागलपुर : डीआरडीए सभागार में गुरुवार को डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारियों को कई तरह के पाठ पढ़ाये. अवैध खनन से शुरुआत करते हुए शराब बंदी और लोक शिकायत निवारण अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की. डीएम व […]

डीएम व एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिये निर्देश

भागलपुर : डीआरडीए सभागार में गुरुवार को डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारियों को कई तरह के पाठ पढ़ाये. अवैध खनन से शुरुआत करते हुए शराब बंदी और लोक शिकायत निवारण अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की. डीएम व एसएसपी ने लोक शिकायत कार्यालय से शिकायत को लेकर होने वाली जांच पर त्वरित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, जिससे समय पर उसका निबटारा हो सके.
डीएम ने पुलिस कर्मियों से बालू के अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिला बांका के चानन के कुछ घाट प्रतिबंधित है. इन घाट से चोरी-छिपे अवैध बालू की खेप आ रही है. पुलिस अपने नियमित गश्त में झारखंड से आ रहे बालू वाले वाहन के अलावा प्रदेश की गाड़ियों की गहनता से जांच करें. बालू ढुलाई को लेकर अगर कागजात नहीं, तो फौरन जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दें, ताकि कार्रवाई हाे सके.
एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि शराब बंदी को लेकर पुलिस को छापेमारी तेज करनी होगी. अपने क्षेत्र खासकर सीमा से सटे इलाके में अपने सूचना तंत्र को तेज करके अवैध कारोबारी को पकड़ना होगा. उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के बारे में सभी पदाधिकारियों को समय पर जांच रिपोर्ट देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि छह जून से लोक शिकायत कार्यालय अपनी कार्रवाई शुरू कर देगा. कार्यालय से जाने वाली जांच को समय पर देना है.
ऐसा नहीं करने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.. जल्द बढ़ेगा बालू का सरकारी दर. विभाग ने सरकार को एक टेलर बालू की कीमत 650 रुपये का आकलन रिपोर्ट भेजा. राज्य सरकार ने वर्तमान दर से 10 फीसदी प्रति वर्ष बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. सरकारी दर में बढ़ोतरी पंचाग वर्ष के प्रारंभ से करेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के नोडल प्रभारी इबरार अहमद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें