22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम व लीची के लिए अमृत बनी बारिश

बीएयू के वैज्ञानिकों ने प्री मानसून की बारिश को आम व लीची फल के लिए बताया लाभदायक भागलपुर : प्री मानसून की बारिश से आम व लीची उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इस बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाने के कारण आम की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. वहीं […]

बीएयू के वैज्ञानिकों ने प्री मानसून की बारिश को आम व लीची फल के लिए बताया लाभदायक
भागलपुर : प्री मानसून की बारिश से आम व लीची उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इस बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाने के कारण आम की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. वहीं लीची फल पर भी इसका बुरा असर पड़ने से 20 – 30 प्रतिशत कम उत्पादन होने की संभावना जतायी जा रही थी. वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार को प्री मानसून की बारिश आम व लीची के लिए यह संजीवनी साबित होगी. बारिश से जहां आम का गिरना रुकेगा, वहीं लीची का साइज बढ़ेगा.
जर्दालु आम के लिए काफी फायदेमंद : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग फल के वरीय वैज्ञानिक डॉ रेवती रमण सिंह ने बताया कि बारिश से आम पेड़ के जड़, तना, पत्ते व फल सभी सिंचित हो गये. वायुमंडलीय आद्रर्ता में भी वृद्धि हुई है. इससे आम फल का गिरना रुकेगा और आम फल के गुद‍्दे में भी वृद्धि होगी. खास कर जून के प्रथम सप्ताह से निकलने वाला जर्दालु आम के लिए तो काफी फायदेमंद रहेगा. यदि इसी तरह बारिश समय समय पर होते रही तो आम किसानों की आमदनी बढ़ेगी.
अर्ली वेरायटी को कम, लेट वेरायटी को ज्यादा फायदा
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग फल की वैज्ञानिक डॉ रूबी रानी ने बताया कि प्री मानसून की बारिश से लीची को काफी लाभ होगा. पूर्वी बिहार में इस बार लीची फसल में फूल लगने के समय ही तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो जाने के कारण 20-30 प्रतिशत कम लीची फसल होने की उम्मीद जतायी जा रही थी.
तापमान में वृद्धि होने से अर्ली वेरायटी के देसी व शाही लीची में समय से पहले ही रंग चढ़ गया था. यह ऊपर से भले ही लाल दिख रहा था, लेकिन खाने पर खटास स्वाद मिल रहा था. बारिश से इस अर्ली वेरायटी को तो कम फायदा होगा, लेकिन देर से पकने वाली वेरायटी मनराजी, चाइना, पूर्वी, वेदाना आदि को काफी लाभ होगा. बारिश से अब लीची फल के गिरने का खतरा भी कम हो गया है. इसके अलावे अब लीची फल के गुद‍्दे में भी बढ़ोत्तरी होगी. इसका नतीजा यह होगा कि लोगों को अब लीची रसदार, मीठा व गुद‍्देदार खाने के लिए मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें