21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बढ़ायी कनकनी

भागलपुर: शनिवार को हुई बारिश ठंड को बढ़ा व शहर को कीचड़मय कर गयी. आमजनों की परेशानी बन कर आयी बारिश ने दिन भर के कामकाज को भी प्रभावित कर दिया. राहत की बात है कि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अब बारिश नहीं होगी, लेकिन ठंड बढ़ जायेगी. ठंड के बढ़ने का एहसास […]

भागलपुर: शनिवार को हुई बारिश ठंड को बढ़ा व शहर को कीचड़मय कर गयी. आमजनों की परेशानी बन कर आयी बारिश ने दिन भर के कामकाज को भी प्रभावित कर दिया. राहत की बात है कि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अब बारिश नहीं होगी, लेकिन ठंड बढ़ जायेगी. ठंड के बढ़ने का एहसास लोगों को दिन में ही हो गया था. ठिठुरन के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. दिन भर वर्षा की बूंदा बूंदी चलती रही. बादल छाये रहने के कारण सूर्य नहीं उगा. शाम चार बजे सूर्य का दीदार हो सका. दिन भर जगह-जगह अलाव सुलगा कर चारों ओर से लोग टोली में बैठे दिखे. एक ओर मजदूर काम पर नहीं जा सके, वहीं दूसरी तरफ बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले. शहर की सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा बहुत ही कम वाहन चलते दिखे. छात्र-छात्रओं की कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में उपस्थिति भी कम रही. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 21.6, न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 98 प्रतिशत आद्र्रता रही. एक किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिमी (पछिया) हवा चलती रही है, इसके कारण कनकनी से अधिक परेशानी ङोलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें