खरीक : खरीक व बिहपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर करढ़ू बहियार में लीची बगान के पास सड़क किनारे जगह खरीक बाजार पश्चिम घरारी के मो जमशेद की पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी करते गोपालपुर के अधिवक्ता का पुत्र गुलशन कुमार उर्फ गोलू (19) पकड़ा गया. वह अपने दो साथियों के साथ मास्टर की से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चोरी कर लगदाहा एनएच की ओर भागा. तीनों चोर लाल रंग की पैशन प्रो मोटर साइकिल से आया था.
मोटरसाइिकल चोरी की सूचना जमशेद ने अपने भाई मनोवर को दी. मनोवर अपने साथ सात लोगों के साथ लगदाहा महंत स्थान के समीप पहुंचा. वहां ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोर गुलशन को घेर कर पकड़ लिया. उसके दो साथी मौके भागने में सफल रहे. सूचना मिलने पर मौके पर खरीक पुलिस पहुंची और आरोपी गुलशन को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. पुलिस ने मोटरसाईिकल और आरोपी का मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मनोवर के बयान पर खरीक थाना प्राथमिकी दर्ज की गयी है.