चार छोेटी मशीन खराब चार माह पूर्व खरीदी गयी चार नयी मशीन
Advertisement
मच्छरों का आतंक नहीं हो रहा छिड़काव
चार छोेटी मशीन खराब चार माह पूर्व खरीदी गयी चार नयी मशीन खराब मशीन को ठीक कराने के लिए नगर निगम के पास फंड नहीं भागलपुर : शहर में सभी वार्ड के गली-मोहल्ले में शाम से मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है, लेकिन निगम छिड़काव नहीं करा रहा है. छह साल पहले पूर्व मेयर […]
खराब मशीन को ठीक कराने के लिए नगर निगम के पास फंड नहीं
भागलपुर : शहर में सभी वार्ड के गली-मोहल्ले में शाम से मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है, लेकिन निगम छिड़काव नहीं करा रहा है.
छह साल पहले पूर्व मेयर डाॅ वीणा यादव के कार्यकाल में मशीन छह छोटी व एक बड़ी छिड़काव करने वाली मशीन की खरीद की गयी थी. मशीन खरीद के बाद शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले में छिड़काव किया गया. वर्तमान में सप्ताह दूर महीने में भी छिड़काव नहीं होता है. छिड़काव नहीं होने से मच्छरों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. छिड़काव के लिए निगम के पास फंड की व्यवस्था नहीं है.
छह साल पहले खरीदी गयी मशीन में दो छोटी और एक बड़ी मशीन ही चलने लायक है, बाकी चार छोटी मशीन खराब पड़ी है.
खराब मशीन को ठीक कराने के लिए निगम के पास फंड नहीं है. कुछ माह पहले चार और नयी छोटी मशीन की खरीद की गयी, इससे भी समय पर छिड़काव नहीं हो रहा है. स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने बताया कि जहां जरूरत होती है, वहां छिड़काव किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement