कैसे रुकेगा हादसा. फुटपाथ पर सजा लिया कारोबार, हर वक्त लगा रहता है जाम
Advertisement
लोहिया पुल बन गया है टेंपो स्टैंड
कैसे रुकेगा हादसा. फुटपाथ पर सजा लिया कारोबार, हर वक्त लगा रहता है जाम लोहिया पुल : पर आये दिन होनेवाली दुर्घटना के लिए जाम भी बड़ा कारण है. पुल पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऑटो व बस रोक कर सवारियों को बैठाया जाता है. इसके अलावा फुटपाथी दुकानदारों और खोमचेवाले पैदल पथ पर […]
लोहिया पुल : पर आये दिन होनेवाली दुर्घटना के लिए जाम भी बड़ा कारण है. पुल पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऑटो व बस रोक कर सवारियों को बैठाया जाता है. इसके अलावा फुटपाथी दुकानदारों और खोमचेवाले पैदल पथ पर कब्जा जमाये रहते हैं.
भागलपुर : शहर का लोहिया पुल (उल्टा पुल) जो लोगों को झारखंड, कोलकाता व सिलिगुड़ी से जोड़ता है तो आधे शहर के लिए यह रेलवे स्टेशन जाने का एकमात्र जरिया है. यहां से रोजाना हजारों टेंपो, कार, बाइक व भारी वाहन गुजरते हैं. इस पुल पर हर वक्त खाकी की तैनाती भी रहती है. बावजूद शहर के व्यस्ततम पुलों में शुमार इस पुल पर टेंपोचालकों ने टेंपो स्टैंड बना लिया है, तो हर वक्त यहां पर बसों पर बेखौफ सवारियां भरी जाती है.
यहीं नहीं इस पुल के जिन फुटपाथ पर राहगीरों को चलना चाहिये, उस पर वर्तमान में कारोबार हो रहा है. पुलिस की इसी लापरवाही और टेंपो एवं बस चालकों की दबंगई से आए दिन इस पुल पर जाम लगा रहता है. शायद ही ऐसा दिन हो जिस दिन इस पुल पर होने वाले जाम में फंसकर लोगों ने अपना 15 से 30 मिनट का वक्त जाया न किया हो. इस पुल पर जाम लगने पर गुड़हट्टा चाैक से लेकर पटल बाबू रोड तक आैर लोहिया पुल के बीच से लेकर रेलवे स्टेशन चाैक तक वाहनों की कतार लग जाती है. यहां पर तैनात पुलिस तभी सक्रिय होती है जब यहां के जाम में कोई वीआइपी फंस जाता है. इसके बाद पुलिस का डंडा चलता है और पुल जाम से मुक्त हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement