भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा 22 दिसंबर को ही समाप्त हो चुकी है. बावजूद इसके प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है और न ही परीक्षा आयोजन में विलंब का कारण बताया जा रहा है.
प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने 20 जनवरी को रिजल्ट प्रकाशित का दावा किया था. लेकिन अब उनका कहना है कि अभी मूल्यांकन कार्य समाप्त नहीं हो सका है.
15 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी. गौरतलब है कि डॉ हुसैन ने 23 व 24 दिसंबर को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन निर्धारित समय पर यह नहीं हो सका. जानकार मान रहे हैं कि अगर जनवरी में प्रायोगिक परीक्षा हो भी जाती है, तो फरवरी से पहले रिजल्ट का प्रकाश संभव नहीं है