भागलपुर: एलीमेंट्री स्कूल के प्राचार्य ब्रजेश शुक्ल व उनके पुत्र अभिनव के खिलाफ ललमटिया थाने में स्टेशन डायरी की गयी है. प्राचार्य पर सूचना छिपाने और उनके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप मृत छात्र अंजलि के पिता रवि शंकर यादव ने लगाया है.
इस संबंध में रवि शंकर ने ललमटिया थाने में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शुक्रवार को थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस अफसर प्राचार्य ब्रजेश शुक्ल के घर मामले की जांच करने पहुंचे. प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर स्टेशन डायरी की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.
क्या है आवेदन में : प्राचार्य ब्रजेश शुक्ल पर रवि शंकर ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना के बाद उन्हें सूचना नहीं दी गयी. इलाज में लापरवाही बरती गयी, इस कारण अंजलि की मौत हो गयी. रवि शंकर ने कहा कि अंजलि को ब्रोट डेड अवस्था में अस्पताल लाया गया था. यानी अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. अगर मुङो दुर्घटना के बाद तुरंत जानकारी दी जाती तो अंजलि को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाते, लेकिन प्राचार्य ने दो डॉक्टरों से दिखाने के बाद उसे मायागंज ले गये. जब तक काफी देर हो चुकी थी. रवि शंकर ने कहा कि जब लाश के पोस्टमार्टम के बाद हमलोग वार्ता करने प्राचार्य के घर गये तो उनके साथ मारपीट की गयी. प्राचार्य के पुत्र ने मेरे पिता कैलाश यादव के साथ मारपीट की.
प्रत्यक्ष राज को स्कूल में दी जायेगी मुफ्त शिक्षा: एलीमेंट्री स्कूल के प्राचार्य ब्रजेश शुक्ल ने कहा कि अंजलि की मौत से पूरा स्कूल परिवार मर्माहत है. दुख की इस घड़ी में हमलोग अंजलि के परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अंजलि के छोटे भाई प्रत्यक्ष राज को स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. प्रत्यक्ष को हमलोग अपनी देख-रेख में पढ़ायेंगे. जरूरत पड़ी तो उसे स्पेशल क्लास में भी दिया जायेगा. विद्यालय के सचिव राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि दोगच्छी घटनास्थल के पास मोड़ को अंजलि चौक का नाम दिया जाये, इसके लिए जिलाधिकारी से मिलेंगे.