जल संकट. कहलगांव में फिल्टराइजेशन प्लांट में लगा मोटर, आपूर्ति अभी भी सामान्य नही
Advertisement
सातवें दिन भी सात मिनट ही चला पानी
जल संकट. कहलगांव में फिल्टराइजेशन प्लांट में लगा मोटर, आपूर्ति अभी भी सामान्य नही कहलगांव के फिल्टराइजेशन प्लांट के जले दोनों मोटरों को ठीक कर लिया गया है. एक मोटर को फिट कर पानी संग्रहित किया गया. काली घाट स्थित मोटर को भी चालू कर जलापूर्ति शुरू कर दी गयी. इसके बावजूद स्टैंड पोस्ट से […]
कहलगांव के फिल्टराइजेशन प्लांट के जले दोनों मोटरों को ठीक कर लिया गया है. एक मोटर को फिट कर पानी संग्रहित किया गया. काली घाट स्थित मोटर को भी चालू कर जलापूर्ति शुरू कर दी गयी. इसके बावजूद स्टैंड पोस्ट से लोगाें को पानी नहीं मिल पाया.
कहलगांव : शाम 4:40 बजे सूखे नलों की टोटियों से पानी तो निकला, लेकिन सात मिनट में ही बंद हो गया. पानी के लिए नगरवासियों को मंगलवार को भी यहां-वहां भटकना पड़ा.
स्टोरेज एक लाख गैलन, आपूर्ति नगण्य : मोटर लगने के बाद दिन के 12:20 बजे से पानी संग्रहण का काम शुरू किया गया. कुलकुलिया स्थित वाटर प्लांट से भी सप्लाई चालू रही. इसके अलावा काली घाट से भी पानी की आपूर्ति जारी रही. इस तरह शाम तक एक लाख गैलन पानी संग्रह हो चुका था, लेकिन वाटर स्टैंड पोस्ट से सात मिनट ही पानी निकला.
कहते है कनीय अभियंता : पीएचइडी के कनीय अभियंता कमेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाम में सप्लाई के लिए एक लाख गैलन पानी स्टोर किया गया था. सप्लाई भी की गयी. उपभोक्ताओं ने मोटर लगा कर अपने घरों की टंकियों को भर लिया. इस कारण स्टैंड पोस्ट से बहुत कम समय के लिए पानी आ पाया. बुधवार की सुबह से सामान्य तौर पर जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement