28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब का 2017 तक भारत को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य

रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर भागलपुर : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रोटरी वर्ष 2016-17 के अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में क्लब के ट्रेनर आलोक अग्रवाल ने क्लब निदेशक मंडल के सदस्यों व कमेटी चेयरमैन को उनकी भाव जिम्मेदारियों एवं क्लब के लक्ष्यों से अवगत कराया. […]

रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर

भागलपुर : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रोटरी वर्ष 2016-17 के अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में क्लब के ट्रेनर आलोक अग्रवाल ने क्लब निदेशक मंडल के सदस्यों व कमेटी चेयरमैन को उनकी भाव जिम्मेदारियों एवं क्लब के लक्ष्यों से अवगत कराया.
शिविर की शुरुआत में रोटरी प्रथा के अनुसार सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया. श्री अग्रवाल ने बताया कि रोटरी फाउंडेशन अब छोटे-छोटे सेवा प्रकल्पों की बजाय आंख अस्पताल, डायलिसिस सेंटर आदि बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए धन मुहैया कराने पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोलियो के बाद दक्षिण एशिया के क्षेत्र में साक्षरता मिशन रोटरी की मुख्य योजना है, जिसके तहत पूरे भारत को 2017 तक पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
रोटरी इंडिया लिटरेशी मिशन की स्थापना की है, जो पूरे देश में सभी रोटरी क्लबों को जरूरी जानकारी व आर्थिक सहायता मुहैया करायेगी. शिविर की अध्यक्षता 2016-17 वर्ष के अध्यक्ष सीए दीपक सुल्तानिया ने एवं मंच का संचालन सचिव एनवी राजू ने किया. शिविर में रोटरी अध्यक्ष एनके सिंह, सचिव डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ शंकर, उपजिलापाल मिथिलेश कुमार सिन्हा, नमिता सहल, शशिकला ठाकुर, विद्योत्तमा वर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय, विनोद कुमार वैद्य, अमित केजरीवाल, सत्यजीत सहाय, शैलेंद्र सराफ, अश्विनी झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.
लाखों परिवारों काे राशन नहीं
संकट. एसएफसी के गोदाम में नहीं है पर्याप्त मात्रा में अनाज
जिले में अनाज वितरण की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. एसएफसी गोदाम में पर्याप्त अनाज नहीं है और कई गोदाम में अनाज की भारी कमी है. वहीं डोर स्टेप डिलिवरी के संवेदक को पिछले पांच माह से राशि नहीं मिली है. इस कारण लोगों को अभी तक जनवरी का राशन पूरी तरह नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें