कहलगांव : शहर स्थित कुलकुलीया पंप हॉउस से जबरन पानी लेने को लेकर सिंचाई विभाग के लोगों ने दैनिक वेतन भोगी ऑपरेटर सुमित कुमार को रविवार को जम कर पीटा. बचाने आयी सुमित की मां को भी लोगों ने लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ डाला. पंप हॉउस में भी तोड़-फोड़ की. सुमित का आरोप है कि पड़ोसी दबंग पूर्वक हर-रोज कुलकुलीया स्थित पीएचइडी के पंप हॉउस से जबरन पानी लेते हैं. मैं भय से कुछ नहीं बोलता हूं.
जब कि पंप हॉउस से सीधे पानी पीएचइडी के शिवकुमारी पहाड़ स्थित पानी टंकी जाता है. फिल्टर होने के बाद शहर में आपूर्ति की जाती है. पंप हॉउस में तोड़-फोड़ से रविवार व सोमवार को पंप हॉउस बंद रहा. टंकी तक पेयजलापूर्ति भी नहीं हो पायी. घायल सुमित ने बताया कि घटना के दिन रविवार के सुबह वह पानी के लिए पाइप लगाया. पंप हाॅउस का मोटर चालू कर सटे क्वाॅटर में बैठा था. किसी ने पाइप खोल दिया, हमें पता नहीं.
पाइप खोलने का हम पर इल्जाम लगाते हुए पड़ोसी जितेन्द्र मंडल, रोहित मंडल, संजय मंडल (एक), संजय मंडल (दो) ने पंप हॉउस पहुंच कर लात- घूंसा व लाठी से मेरी पिटाई कर दी.उन लोगों ने पंप हॉउस में तोड़-फोड़ की. शोर गुल सुन आस-पास के कॉलोनी वालों की भीड़ लग गयी. पंप हॉउस से सटे क्वाॅटर से जब मेरी मां मुझे बचाने आयी, तो उसके सिर में भी एक ने डंडा मार सिर फोड़ दिया. घायल मां-बेटे का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में हुआ. घटना के बाबत पीड़ित ने पीएचइडी के जेई मेकेनिकल कर्मेंदु शेखर सहित उच्च अधिकारी को घटना की जानकारी लिखित दी है. घटना की शिकायत कहलगांव थाने में भी नामजद दर्ज करायी गयी है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि थाना में शिकायत के बाद धमकी मिल रही है.