28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन में आलू 11 से 18 रु प्रति किलो

भागलपुर: सभी चीजों में महंगाई का दंश झेल रहे ग्राहकों पर एक बार फिर आलू के भाव ने खर्च का और बोझ बढ़ा दिया है. आलू के बिना सब्जी या संपूर्ण भोजन की कल्पना नहीं की जा सकती है. व्यवसायियों की मानें तो लोकल स्तर पर एवं बंगाल में आलू की उत्पादन कम होने पर […]

भागलपुर: सभी चीजों में महंगाई का दंश झेल रहे ग्राहकों पर एक बार फिर आलू के भाव ने खर्च का और बोझ बढ़ा दिया है. आलू के बिना सब्जी या संपूर्ण भोजन की कल्पना नहीं की जा सकती है.

व्यवसायियों की मानें तो लोकल स्तर पर एवं बंगाल में आलू की उत्पादन कम होने पर ऐसी स्थिति बन रही है. उत्पादक क्षेत्र और स्थानीय खेतों में आलू की उपज को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि सितंबर-अक्तूबर माह में आलू के भाव दोगुना हो जायेंगे. इतना ही नहीं हरी सब्जियों के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव से ग्राहक परेशान हैं.
नयी फसल आने के बाद बढ़ गये भाव : आलू का भाव ऐसे समय में जब आलू सस्ता होता और खेत से नयी फसल बाजार में आने का दौर जारी रहता है, आलू के भाव अचानक बढ़ जाने से आम लोग हैरत में हैं. अभी तो इस नयी फसल पर पूरे साल आलू की आपूर्ति करना बाकी है.

आलू के थोक कारोबारी बताते हैं कि मिनी मार्केट में आलू का थोक भाव 12 से 14 रुपये किलो है, जो 10 दिन पहले 10 से 11 प्रति रुपये किलो बिक रहे थे.

अभी आलू की आवक असम, उत्तरप्रदेश एवं लोकल स्तर पर हो रहा है. इस बार लोकल स्तर पर एवं पश्चिम बंगाल में आलू का फलन कमजोर रहा. पिछले वर्ष जितनी भूमि में आलू की फसल लगायी गयी थी, उतनी ही भूमि में इस बार भी लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें