कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि विवि प्रशासन नैक मूल्यांकन व सत्र नियमित करने पर मुख्य रूप से फोकस कर रहा है. दीक्षांत समारोह के बाद विवि को नैक से ए ग्रेड दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रतिकुलपति सहित विवि के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. छात्रों के भविष्य को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. कुलपति श्री प्रो दुबे ने बताया कि सत्र नियमित करने के लिए होने वाले परीक्षा में सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है ताकि कॉलेज व छात्रों की ओर से कॉपी में होनेवाली गड़बड़ी को रोका जा सके. पेंडिंग रिजल्ट का मामला नहीं हो. इसके लिए छात्र उनके अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है.
Advertisement
सत्र नियमित करना विवि प्रशासन की प्राथमिकता : वीसी
भागलपुर: आठ साल के बाद तिलकामांझी भागलपुर विवि में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन करने के बाद विवि प्रशासन नैक मूल्यांकन व सत्र नियमित करने में पूरी ताकत झोकने में लगा है. नैक टीम से विवि का मूल्यांकन 23 से 26 मई तक होना है. इसे लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. साल के अंत […]
भागलपुर: आठ साल के बाद तिलकामांझी भागलपुर विवि में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन करने के बाद विवि प्रशासन नैक मूल्यांकन व सत्र नियमित करने में पूरी ताकत झोकने में लगा है. नैक टीम से विवि का मूल्यांकन 23 से 26 मई तक होना है. इसे लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. साल के अंत तक सत्र नियमित करने के लिए भी विवि प्रशासन रणनीति बनाने में जुट गया है. वर्तमान में स्नातक व स्नाकोत्तर सत्र एक से दो साल विलंब से चल रहे हैं. व्यावसायिक कोर्स की हालत इससे भी खराब है. दो से तीन साल सत्र लेट चल रहा है.
समय से परीक्षा व रिजल्ट नहीं नहीं होने के कारण प्रतियोगिता परीक्षा में भी छात्र बैठ नहीं पाते हैं. दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति ने इस बात पर खास जोर दिया था कि एकेडमिक कैलेंडर के पालन करने से ही सत्र नियमित, परीक्षा व रिजल्ट समय से हो पायेगा.
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि विवि प्रशासन नैक मूल्यांकन व सत्र नियमित करने पर मुख्य रूप से फोकस कर रहा है. दीक्षांत समारोह के बाद विवि को नैक से ए ग्रेड दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रतिकुलपति सहित विवि के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. छात्रों के भविष्य को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. कुलपति श्री प्रो दुबे ने बताया कि सत्र नियमित करने के लिए होने वाले परीक्षा में सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है ताकि कॉलेज व छात्रों की ओर से कॉपी में होनेवाली गड़बड़ी को रोका जा सके. पेंडिंग रिजल्ट का मामला नहीं हो. इसके लिए छात्र उनके अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement