पीरपैंती : अगर मनुष्य मनोयोग से संतों की वाणी सुने तो उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मनुष्य सच्चे मन से प्रभु का सुमिरन करें तो उनका लोक और परलोक दोनों सुधर जाता है. ये बातें प्रखंड के रोशनपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय प्रमंडलीय संतमत सत्संग समारोह के समापन दिवस पर गुरुवार को स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहीं.
स्वामी वेदानंद जी महाराज, योगानंदजी आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर भजन कीर्तन व प्रभातफेरी का भी आयोजकों द्वारा व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में भाग लेने के लिये भागलपुर प्रमंडल के प्राय: हर इलाके के सत्संग भारी संख्या में उपस्थित थे जिनके लिये विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था. आयोजन में धीरज पोद्दार उर्फ साधु, विरेंद्र यादव, निरंजन राम, दिनेश राम, भोला पासवान आदि ने अहम भूमिका रही.