भागलपुर : काम कराने के बाद भी पैसे नहीं देने और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी के कई मामले सामने आये हैं. बरारी के कारखाना गली के रहने वाले सुदीन यादव ने तिलकामांझी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है और कहा है कि तिलकामांझी स्थित रेड वैली सिक्योरिटी सर्विस प्रालि में काम करता था. जगदीशपुर में उसने कंपनी के लिए काम किया पर उसका 5500 रुपये मेहनताना कंपनी नहीं दे रही. इसी कंपनी के लोदीपुर के विनय ठाकुर ने भी कंपनी पर आरोप लगाया है कि काम करने के बाद उसके 16500 रुपये कंपनी नहीं दे रही. रंगरा के राजेश कुमार दास ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं.
BREAKING NEWS
किसी को तनख्वाह नहीं मिली किसी से नौकरी के नाम पर ठगी
भागलपुर : काम कराने के बाद भी पैसे नहीं देने और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी के कई मामले सामने आये हैं. बरारी के कारखाना गली के रहने वाले सुदीन यादव ने तिलकामांझी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है और कहा है कि तिलकामांझी स्थित रेड वैली सिक्योरिटी सर्विस प्रालि में काम करता […]
नौकरी के नाम पर पैसे ठगे : सुरखीकल बरारी के नवीन कुमार ने सुरखीकल के पप्पू शर्मा पर आरोप लगाया है कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपये लिये थे. पैसे मांगने पर उसने पांच हजार का चेक दिया जो बाउंस कर गया. उसका कहना है कि पप्पू का मोबाइल भी ऑफ बता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement