27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में सड़क सुविधा का होगा विस्तार

एनएच-106 का टू लेन के साथ बनेगा फ्लैंक भागलपुर‍/पटना : उत्तर बिहार में पांच जिले सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया व पूर्णिया को जोड़ने वाली सड़क वीरपुर से बीहपुर नेशनल हाइवे 106 का चौड़ीकरण हाेगा. यह सड़क मुजफ्फरपुर से दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया एनएच-57, महेशखूंट से सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एनएच-107, गलगलिया, ठाकुरगंज, अररिया, त्रिवेणीगंज, पीपरा बाजार, […]

एनएच-106 का टू लेन के साथ बनेगा फ्लैंक

भागलपुर‍/पटना : उत्तर बिहार में पांच जिले सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया व पूर्णिया को जोड़ने वाली सड़क वीरपुर से बीहपुर नेशनल हाइवे 106 का चौड़ीकरण हाेगा. यह सड़क मुजफ्फरपुर से दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया एनएच-57, महेशखूंट से सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एनएच-107, गलगलिया, ठाकुरगंज, अररिया, त्रिवेणीगंज, पीपरा बाजार, सुपौल सहरसा एनएच-327 ई को जोड़ती है. सड़क के चौड़ीकरण होने से वाहन आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. सड़क के चौड़ीकरण पर लगभग 675 करोड़ खर्च अनुमानित है. अभी यह सड़क सिंगल लेन व इंटरमीडिएट लेन है. इस सड़क को टू लेन बनाने के साथ सड़क के दोनों किनारे फ्लैंक बनाया जायेगा. इसमें िवश्व बैंक से मदद ली जायेगी.
विश्व बैंक का सहयोग
एन.एच. 106 का चौड़ीकरण का काम विश्व बैंक के सहयोग से होगा. सड़क व परिवहन मंत्रालय के जिम्मे सड़क बनाने का काम है. सड़क निर्माण पर लगभग 675 करोड़ खर्च अनुमानित है. सड़क बनाने के लिए कांट्रैक्टर आइएलएंडएफसी का चयन हो गया है. कांट्रैक्टर के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. एग्रीमेंट के बाद सड़क बनाने का काम शुरू होगा.
कोसी नदी पर बनेगा पुल
एनएच-106 में फुलौत व बीहपुर के बीच फुलौत के समीप कोसी नदी पर पुल का निर्माण होगा. पुल के निर्माण के लिए सड़क व परिवहन मंत्रालय के विशेषज्ञ द्वारा निरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है. अब पुल बनाने के लिए टेंडर निकलेगा. पुल निर्माण पर लगभग 3000 करोड़ खर्च
अनुमानित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें