कहलगांव : प्रखंड के दयालपुर गांव के पूर्वी बहियार में रविवार को आग लगने से तीन बीघा खेत में खड़ी मकई की फसल जल कर राख हो गयी. साथ ही आसपास में रखे भूसे के छह ढेर भी जल गये. किसान सभा के नेता रणधीर यादव ने बताया कि पास ही के खेत में टाल […]
कहलगांव : प्रखंड के दयालपुर गांव के पूर्वी बहियार में रविवार को आग लगने से तीन बीघा खेत में खड़ी मकई की फसल जल कर राख हो गयी. साथ ही आसपास में रखे भूसे के छह ढेर भी जल गये. किसान सभा के नेता रणधीर यादव ने बताया कि पास ही के खेत में टाल बना कर रखी मकई की खुट्टी जलाने के दौरान उठी चिनगारी से भूसा के टाल में आग लग गयी. इसके बाद आग की लपटों ने मकई की फसल को भी आगोश में ले लिया.
किसान सुनील सिंह, पटवारी प्र सिंह, राधे प्र सिंह, रामविलास सिंह, कांति सिंह, जयप्रकाश सिंह व योगेंद्र प्र सिंह का भूसा और गुमसागर प्र सिंह, परमेश्वर प्र सिंह, जितेंद्र तांती की कुल तीन बीघा जमीन में लगी मकई की फसल जल गयी. सूचना मिलते ही कहलगांव से अग्निशमन वाहन पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास में जुट गया.
उधर केरिया में पुआल का टाल राख : प्रखंड की केरिया पंचायत के महागामा टोला में आग लगने से पुआल का टाल राख हो गया. ग्रामीण सह जदयू नेता प्रकाश कुमार सिंह व दिवाकर सिन्हा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिनगारी से आग लगी. एक ही परिवार के किसान अर्जुन पांडे, सरयुग पांडे, रग्घू चौबे,
मुरकी तिवारी के एक ही जगह पुआल के टाल लगा रखे थे. पीड़ित किसानों ने बताया कि पुआल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये थी. सूचना मिलने पर कहलगांव से अग्निशमन वाहन निकला, लेकिन रास्ते में इसकी पानी टंकी फट गयी जिससे सारा पानी बह गया. इस कारण वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाया. ग्रामीणों ने ही काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.