रजौन : रजौन प्रखंड के कठचातर गांव में आग की लपटों ने विनय दास, समीर दास, महेश दास, टुनटुन दास, नरेश दास, भोला दास, प्रमिला देवी, सुवालक दास, नवल दास, पंकज दास, मनोज दास, धरमु दास, पप्पु दास, सिकंदर दास, गुणसागर दास, अंबिका दास, अरूण दास, चुल्हाय दास, अम्बो दास, विपिन दास के घरों को जलाकर सब कुछ राख कर दिया. इस घटना में चुल्हाय दास को जहां आंशिक क्षति पहुंची है वही विनय दास की एक बकरी भी जलकर मर गयी. आग से पीडि़तों के घर में रखा कपड़ा, अनाज, नगद रुपये भी जलकर नष्ट हो गये.
सभी पीडि़त खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. वही दूसरी ओर सिंहनान पंचायत के सिंहनान व धोवीडीह के अलावे चकरोशन गांव में भी आग ने अपना कहर बरपाते हुए करीब 10 घरों को जलाकर राख कर दिया. सिंहनान गांव में शंकर मंडल व रामू मंडल, वहीं धोबीडीह गांव में कम्बो हरिजन, शंभु दास, शंकर दास, कामेश्वर दास,चकरोशन गांव में लालमोहन यादव का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.