गोदाम के सहायक प्रबंधक ने मामले की सूचना राज्य खाद्य निगम को दी. राज्य खाद्य निगम ने बचे अनाज के भौतिक सत्यापन के लिए जिला प्रशासन को दंडाधिकारी भेजने का पत्र भेजा. मगर इन कागजी कार्रवाई से कोई प्रशासनिक हलचल नहीं हुई. आखिर में गोदाम प्रबंधन में लगे कर्मी ने अपनी जान बचाने के लिए गोदाम के सभी गेट को वेल्डिंग करके स्थायी सील कर दिया. इस तरह सुरक्षा कर्मी की तैनाती के बजाय गोदाम के शटर को वेल्डिंग करके अनाज कालाबाजारी के रखे सबूत की सुरक्षा की जा रही है.
Advertisement
कर्मी की तैनाती के बदले गेट किया वेल्डिंग
भागलपुर: शहर के बागबाड़ी गोदाम में रखे करोड़ों के अनाज की पहरेदारी भगवान भरोसे है. चोरों के बुलंद हौसले ने एक बार फिर प्रशासन को चुनौती देते हुए उस गोदाम में हाथ साफ किया. चोरी की घटना में चोरों ने शटर का एक भाग उखाड़ कर कई बाेरे अनाज गायब कर दिये. चोर शटर में […]
भागलपुर: शहर के बागबाड़ी गोदाम में रखे करोड़ों के अनाज की पहरेदारी भगवान भरोसे है. चोरों के बुलंद हौसले ने एक बार फिर प्रशासन को चुनौती देते हुए उस गोदाम में हाथ साफ किया. चोरी की घटना में चोरों ने शटर का एक भाग उखाड़ कर कई बाेरे अनाज गायब कर दिये. चोर शटर में अपना ताला लगा फरार हो गये.
जब्त अनाज रखने से पहले प्रशासन को किया था अलर्ट : कालाबाजारी की कार्रवाई में जब्त अनाज को बागबाड़ी के गोदाम में रखने के दौरान ही प्रशासन को अलर्ट किया था. इसमें गोदाम के असुरक्षित बताते हुए अन्यत्र जब्त अनाज को रखने की व्यवस्था करने की बात कही थी. इसके बावजूद जब्त अनाज को गोदाम में रख दिया गया और वहां सुरक्षा कर्मी भी नहीं दिये गये. जिससे जब्त अनाज की सुरक्षा की अनदेखी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement