परेशानी. नाथनगर की शंकरपुर पंचायत में पेयजल संकट
Advertisement
आर्सेिनकयुक्त पानी पी रहे लोग
परेशानी. नाथनगर की शंकरपुर पंचायत में पेयजल संकट नाथनगर प्रखंड के लगभग 7000 हजार आबादी वाले शंकरपुर पंचायत में इस भीषण गरमी में शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीण चापाकल से निकले आर्सेनिकयुक्त पीला पानी पी जान बचा रहे हैं. भागलपुर : नाथनगर की शंकरपुर पंचायत के बालू टोला, दारापुर, बिंदटोली, चौवनियां, शंकरपुर […]
नाथनगर प्रखंड के लगभग 7000 हजार आबादी वाले शंकरपुर पंचायत में इस भीषण गरमी में शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीण चापाकल से निकले आर्सेनिकयुक्त पीला पानी पी जान बचा रहे हैं.
भागलपुर : नाथनगर की शंकरपुर पंचायत के बालू टोला, दारापुर, बिंदटोली, चौवनियां, शंकरपुर व ननकार आदि गांव में एक भी सरकारी पेयजल जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है. गुरुवार को प्रभात खबर टीम ने शंकरपुर पंचायत के गांवों का दौरा किया. हर जगह शुद्ध पेयजल का अभाव है. पंचायत के दो चापाकल से स्वच्छ पानी निकलता है. लोग यहीं से शुद्ध पानी ढोकर घर ले जा रहे थे. दारापुर गांव में एक चापाकल पर जुटे लोगों ने बताया कि इसी चापाकल से पानी साफ निकलता है, बाकी से पीला पानी निकलता है. यहां दो बड़ा कुआं है, लेकिन पानी सड़ गया है. गरमी बढ़ने से मरगंग, ढाभ सब सूख गये हैं. ग्रामीण कुएं का सड़ा पानी ग्रामीण मवेशियों को पिलाने व नहलाने में उपयोग कर रहे हैं.
सुलतानगंज से पाइप लाइन से मिलेगा शुद्ध पानी
शंकरपुर के निवर्तमान मुखिया जगदीश मंडल ने बताया कि पंचायत में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. गांव में लगभग 30-35 चापाकल है, लेकिन सब से पीला पानी निकलता है. पानी की समस्या के लिए हर जगह शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. सुलतानगंज से पाइप लाइन से पानी मिलने की बात हो रही है. शंकरपुर के सभी गांवों को अंडर ग्राउंड पाइप से जोड़ा गया है, लेकिन अभी तक पानी नहीं मिला है. स्कूली छात्रा भारती कुमारी, आशा कुमारी व चंदा देवी का कहना है कि पंचायत में साफ पानी का संकट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement