भागलपुर: हाड़ गला देने वाली वाली ठंड में भी नगर निगम प्रशासन को शहर के सात रैन बसेरा को ठीक कराने का समय नहीं मिल रहा है. कुछ रैन बसेरा के सीढ़ी पर रात को दुकानदारों का कब्जा है, तो एक रैन बसेरा पर ताला लटका है. नगर निगम के अधिकारियों के पास समय नहीं है कि वे रैन बसेरा का ताला खुलवा सके, जबकि रैन बसेरा चार किलो मीटर के दायरे में है. रात में गरीब और असहाय लोग सड़क के किनारे रात गुजार रहे है.
इन शेल्टर हाउस की देखभाल के लिए केयर टेकर रखा गया है. केयर टेकर भी रात को आकर सिर्फ सोने का काम करते है. घंटा घर के नीचे ढलान पर बने शेल्टर हाउस पर पत्थर का काम करने वाले लोगों का कब्जा है. इस शेल्टर हाउस के नीचे शौचालय भी बना है, लेकिन शौचालय पर ताला लटका हुआ है.
खंजरपुर स्थित शेल्टर हाउस के सीढ़ी पर मिठाई वाले दुकानदार के पानी का डिब्बा रखा जाता है. रात में गरीब और असहाय लोग सो नहीं पा रहे है. बरारी हाई स्कूल के जाने वाले मार्ग में बने शेल्टर हाउस में महीनों से ताला लटका है. शेल्टर हाउस की बदहाली को लेकर मेयर ने नगर सचिव को निरीक्षण के लिए कहा था, लेकिन महीना बीत गया अभी तक नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने निरीक्षण नहीं किया है. निरीक्षण नहीं करने के पीछे का कारण वह अधिक काम की व्यस्तता बताते हैं. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह निरीक्षण करेंगे.