ट्रेन चिह्नित कर लिया गया है, टाइम टेबल भी हो गया है तय
Advertisement
भागलपुर-देवघर के बीच अप्रैल से ही चलेगी ट्रेन डीआरएम ने कहा
ट्रेन चिह्नित कर लिया गया है, टाइम टेबल भी हो गया है तय केवल अनुमति मिलने की समस्या आ गयी है, आसनसोल डिवीजन के कंस्ट्रक्शन विभाग से कहा गया है अनुमति दें हंसडीहा-बारापलासी के बीच रेल लाइन तैयार, हाइटेंशन तार 13 मीटर से नीचे रहने से नहीं हो सका है मुख्य संरक्षा आयुक्त की जांच […]
केवल अनुमति मिलने की समस्या आ गयी है, आसनसोल डिवीजन के कंस्ट्रक्शन विभाग से कहा गया है अनुमति दें
हंसडीहा-बारापलासी के बीच रेल लाइन तैयार, हाइटेंशन तार 13 मीटर से नीचे रहने से नहीं हो सका है मुख्य संरक्षा आयुक्त की जांच
भागलपुर : भागलपुर-देवघर के बीच अप्रैल के अंत तक में बांका-चांदन नयी रेल लाइन चालू हो जायेगी. इसके साथ ही भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन दौड़ने लगेगी. ट्रेन चिह्नित कर लिया गया है. टाइम-टेबल भी तय हो गया है. छुट्टी से लौटने के दौरान डीआरएम राजेश अर्गल मंगलवार को भागलपुर पहुंचे थे. स्टेशन का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने संवाददाता को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बांका मालदा रेल डिवीजन में आता है,
तो चांदन आसनसोल डिवीजन में है. केवल अनुमति मिलने में समस्या आ गयी है. हेडक्वार्टर को भी इस बात से अवगत करा दिया गया है. आसनसोल डिवीजन के कंस्ट्रक्शन विभाग से अनुमति देने के लिए कहा गया है. सप्ताह भर के अंदर अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है. इस माह के अंत तक नयी रेल लाइन चालू हो जायेगी. हंसडीहा-बारापलासी के बीच रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है.
भागलपुर-देवघर के…
केवल मुख्य संरक्षा आयुक्त की हंसडीहा-बारपलासी की जांच होनी बाकी है. तकनीकी समस्या आ गयी है. हाइटेंशन तार 13 मीटर से नीचे है. हाइटेंशन तार को ऊंचा किया जायेगा. डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया. वह विक्रमशिला एक्सप्रेस से पहुंचे थे और स्टेशन का निरीक्षण कर मालदा रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement