भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ के प्रशाल में मंगलवार को सात सदस्यी कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर गिनती हुई. सोमवार को अनु कुमारी शर्मा के आवेदन पर निर्वाची पदाधिकारी ने दोबारा गिनती का निर्देश दिया था. मतगणना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली. चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शंकर पांडेय ने कहा कि अनिता कुमारी पंडित को 802, संजय कुमार चौधरी को 694, कल्पना कुमारी दास को 640, मो सलाम अंसारी को 616, अरुणाभ शेखर को 603,
नरेंद्र कुमार को 579 और अनु कुमारी शर्मा को 537 मत मिले. इन सभी को कार्यकारिणी सदस्य के लिए चयनित कर लिया गया. इस तरह विधिज्ञ संघ के सभी आठ पद का चुनाव संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी विजेता की घोषणा की. इस अवसर पर ओषित कुमार, कौशल किशोर राजहंस, मो अली अजीज, राजकरानंद झा, संजीव कुमार, बृज बिहारी झा, राजेद्र कुमार साह, अभिनंदन पांडेय, संजय कुमार सिंह, प्रणव कुमार तिवारी, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.