पेट्रोल पंप लूट का प्रयास, तीन गिरफ्तार
Advertisement
अपराध. भवनाथपुर के साईं ओम फ्यूल सेंटर पर कर्मियों ने एक को पकड़ा
पेट्रोल पंप लूट का प्रयास, तीन गिरफ्तार अकबरनगर-भागलपुर एनएच 80 पर भवनाथपुर के समीप पेट्रोल पंप साईं ओम फ्यूल सेंटर को अपरािधयों की योजना विफल हो गयी. पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो अपराधियों में से एक को पंप के कर्मियों ने हथियार के साथ पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाद छापेमारी कर […]
अकबरनगर-भागलपुर एनएच 80 पर भवनाथपुर के समीप पेट्रोल पंप साईं ओम फ्यूल सेंटर को अपरािधयों की योजना विफल हो गयी. पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो अपराधियों में से एक को पंप के कर्मियों ने हथियार के साथ पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाद छापेमारी कर दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अकबरनगर : पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे थे. इनमें से एक को पंप के कर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह दलबल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पकड़े गये अपराधी को कब्जे में ले लिया.
पेट्रोल पंप कर्मी मदन मोहन चौधरी ने बताया कि रविवार को दिन के करीब 2:30 बजे काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक पेट्रोल लेने पहुंचे. उन्होंने दो सौ रुपये का पेट्रोल भराया. पैसा मांगने पर एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर उसके सिर पर सटा दी और गोली मार देने की धमकी दी. उसने गोली चलाने का प्रयास भी किया, लेकिन संयोगवश गोली फायर नहीं हुई. मदन मोहन चौधरी ने बताया कि उसने हिम्मत कर अपराधी को पकड़ लिया. अपराधी ने उसके साथ मारपीट भी की. तब दूसरे पेट्रोल पंप कर्मी ने अपराधी के हाथ से पिस्तौल छीन ली. यह देख दूसरा अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया.
तब तक काफी संख्या में आसपास के लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गये. पंप के कर्मियों और लोगों ने पकड़े गये अपराधी के हाथ-पैर बांध दिये और पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. अपराधी जिस बाइक से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है.
पांच की संख्या में थे अपराधी, दो घुसे थे अंदर : बताया जाता है कि अपराधी पांच की संख्या में थे, लेकिन पेट्रोल पंप के अंदर दो ही घुसे थे. अन्य अपराधी पेट्रोल पंप के आसपास की गतिविधि पर नजर रख रहे थे.
गिरफ्तारी के बाद अपराधी को नहीं लाया गया थाना : गिरफ्तार अपराधी को थाना पुलिस ने थाना नहीं लाया. पुलिस बोलेरो पर ही अपराधी को देर रात घुमाती रही. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी की योजना बनायी गयी है. इसी कारण गिरफ्तार अपराधी का नाम अभी उजागर करना संभव नहीं है.
अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डरे हुए हैं पंप कर्मी : घटना के बाद पंप कर्मी डरे सहमे हैं. कर्मियों ने बताया कि पुलिस दिन में बहुत कम ही गश्ती के लिए पहुंचती है. दिन दहाड़े इस तरह की घटना के बाद आसपास के लोग भी भयभीत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement