35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह से मुक्ति दिलाने आ रही स्टेम सेल थेरेपी

शुगर के मरीजों लिए वरदान साबित होगी नयी तकनीक ऐसे होगा इलाज विशेषज्ञों का मानना है कि स्टेम सेल में किसी भी प्रकार की सेल्स के रूप में ढलने की क्षमता होती है. इस लिए डायबिटीज के इलाज के लिए मरीज के बोन मैरो से उसकी स्टेम सेल्स निकाले जायेंगे. इसके बाद इनसे पैंक्रियाज के […]

शुगर के मरीजों लिए वरदान साबित होगी नयी तकनीक

ऐसे होगा इलाज
विशेषज्ञों का मानना है कि स्टेम सेल में किसी भी प्रकार की सेल्स के रूप में ढलने की क्षमता होती है. इस लिए डायबिटीज के इलाज के लिए मरीज के बोन मैरो से उसकी स्टेम सेल्स निकाले जायेंगे. इसके बाद इनसे पैंक्रियाज के बीटा सेल्स विकसित किये जायेंगे. यही बीटा सेल्स इंसुलिन हार्मोन निकालते हैं.
इंसुलिन हार्मोन हमारे शरीर में भोजन के बाद बनने वाली अतिरिक्त शुगर को खत्म करने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीजों में यह बीटा सेल्स इंसुलिन निकालना बंद कर देते हैं इसलिए रक्त में शूगर का लेवल बढ़ने लगता है. जब स्टेम सेल्स से नयी स्वस्थ बीटा सेल्स बना दी जायेंगी, तो इंसुलिन भी निकलने लगेगा. इससे डायबिटीज वाले मरीज सामान्य हो जायेंगे. उन्हें अलग से इंसुलिन या कोई दवा लेने की जरूरत नहीं होगी.
शुरू में महंगा होगा इलाज
विशेषज्ञों की मानें तो शुरुआत में स्टेम सेल्स से डायबिटीज रोगियों का इलाज काफी महंगा होगा. वजह यह है कि स्टेम सेल्स से बीटा सेल्स बनने की प्रक्रिया भी आसान नहीं है. इसके लिए विशेष लैब और महंगे उपकरणों की जरूरत होगी. इस लिए शुरुआती समय में यह इलाज 10 लाख रुपये से अधिक में ही हो पायेगा. हालांकि बाद में यह धीरे-धीरे सस्ता हो जायेगा.
भागलपुर : मधुमेह से पीड़ित मरीजों के लिए स्टेम सेल थेरेपी वरदान बन कर आ रही है. यही एकमात्र ऐसी पद्धति है, जिससे मधुमेह को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. वर्षों से इसके लिए काम कर रहे वैज्ञानिकों को अंतत: सफलता मिल चुकी है. लेकिन अभी ये सफलता प्रयोग के दौर में ही है. बिहार खास कर भागलपुर के भी विशेषज्ञ डॉक्टर एक-डेढ़ साल में इस पद्धति से डायबिटीज के मरीजों का इलाज शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं.
विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि इस पद्धति के आने से मधुमेह रोगियों का भारी राहत मिलेगी. इसके अलावा कोई ऐसा इलाज अब तक सामने नहीं आया है, जिससे डायबिटीज सौ फीसदी ठीक हो सके.अपने शहर के जाने-माने फिजीशियन डॉ डीपी सिंह के अनुसार दुनिया के कई देशों में डायबिटीज के इलाज में स्टेम सेल की तकनीक काफी विकसित हो चुकी है. अब इसके सफल प्रयोग के बाद इसे भारत जैसे देशों को भी उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें