मां से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
Advertisement
विजयादशमी. शहर में विभिन्न जगहों पर पूजन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
मां से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी के दिन मां भगवती की पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन हुआ. भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी का पूजन धूमधाम से हुआ. कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का […]
जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी के दिन मां भगवती की पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन हुआ.
भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी का पूजन धूमधाम से हुआ. कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कहीं-कहीं रामनवमी पूजा पर शुरू हुए अष्टीयाम का समापन भी किया गया.
शहरी क्षेत्र के महमदाबाद चौधरीडीह, मानिकपुर, अलीगंज, आदमपुर, मनसकामनानाथ कर्णगढ़, मोहनपुर नरगा आदि स्थानों पर विविध आयोजन किये गये. मनसकामनानाथ कर्णगढ़ में मेला का आयोजन किया गया.
मोहनपुर नरगा में सांस्कृतिक आयोजन व सुधीर मंडल निर्देशित क्रांतिकारी नाटक चंबल का लुटेरा का मंचन किया गया. मौके पर अध्यक्ष दिनेश मंडल, पूरण साह, सचिव जवाहर मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, रंजीत मंडल आदि उपस्थित थे. तिलकामांझी चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर में दशमी पूजन कर कलश विसर्जन किया गया.
दुर्गाबाड़ी व भागलपुर इंस्टीट्यूट में महिलाओं ने सिंदूर खेला दुर्गाबाड़ी व भागलपुर इंस्टीट्यूट में महिलाओं ने विजयादशमी पर सिंदूर खेला. भागलपुर इंस्टीट्यूट से भागलपुर बासंती पूजा कमेटी की ओर से विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो घंटाघर, खलीफाबाग चौक, खरमनचक, दीपनगर, आदमपुर, घूरन पीर चौक होते हुए बरारी घाट में पूरी हुई. यहां प्रतिमा को विधि-विधान से विसर्जित कर दिया गया.
दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्ष अनिता सिंह, रानी चौबे ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया. मौके पर डॉ अजीता मोइत्रा, सबिता दास, रीता घोष, चंद्रा मित्रा, गौतम सेन गुप्ता, चंदना कर्मकार, पंपा घोष, देव कुमार नियोगी, तरुण घोष, अशोक सरकार, तापस घोष आदि उपस्थित थे. दुर्गाबाड़ी की ओर से माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मुसहरी घाट में कर दिया गया. दुर्गाबाड़ी से प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी,
जो मानिक सरकार चौक, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए मुसहरी घाट पहुंची, जहां पर माता की जयकारा के साथ प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया. दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के साथ भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां नाचते-गाते विसर्जन घाट तक पहुंची और विसर्जन के बाद ही लौटी. मौके पर सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रो अमिता मोइत्रा, संजय घोष, निरुपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ, डॉ पी दास, शंकर मित्रा, शिप्रा मोइत्रा, अनिता दास, देवरानी बनर्जी, नमिता पाल, केया साहा, संध्या कर्मकार आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement