महाअष्टमी पर मां की पूजा को उमड़े भक्त
Advertisement
वासंती नवरात्र. प्रखंडों में जगह-जगह चैती दुर्गा पूजा की धूम, कार्यक्रम आयोजित
महाअष्टमी पर मां की पूजा को उमड़े भक्त विभिन्न प्रखंडों में चैती दुर्गा पूजा भक्ति भाव से हो रही है. वासंती नवरात्र की महाअष्टमी पर गुरुवार को दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इससे पहले सप्तमी की रात मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिरों के पट खोल […]
विभिन्न प्रखंडों में चैती दुर्गा पूजा भक्ति भाव से हो रही है. वासंती नवरात्र की महाअष्टमी पर गुरुवार को दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इससे पहले सप्तमी की रात मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिरों के पट खोल दिये गये.
सुलतानगंज : प्रखंड के मसदी, पीपरा, पत्थर वाली दुर्गा स्थान सिनेमारोड, नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, शाहाबाद, महेशी मोतीचक आदि स्थानों पर मां दुर्गा की आराधना की गयी. भक्तों ने मां दुर्गा से मनोवांछित फल की कामना की. किया. नयी दुर्गा स्थान में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया.
शुक्रवार को महानवमी है. इसके लिए गुरुवार को बाजारों में पूजा सामान व महावीरी झंडा की खरीदारी जम कर हुई. फल, मिष्ठान के अलावा ध्वजारोहण के लिए बांस की भी खरीदारी लोगो ने की. मानस संस्थान अजगैवीनाथ धाम द्वारा 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस पाठ राम मंदिर ध्वजागली में आयोजित की जायेगी. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी रामधुन का आयोजन हो रहा है. अजगैवीनाथ मंदिर में भी भक्तों की काफी भीड़ रही.
शाहकुंड. शाहकुंड के मां वागेश्वरी मंदिर में महाअष्टमी के मौके पर भक्तों ने पूजा कर मन्नत मांगी. मां वागेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा. चैती नवरात्र में मां वागेश्वरी के दर्शन का काफी महत्व है.
पीरपैंती. योगीवीर पहाड़ी स्थित चैती दुर्गा पूजा तथा मां अठारह भुजी जगदंबा की पूजा-अर्चना से पूरा पहाड़ी गुंजायमान हो रहा है. वहां चल रहे रामकथा यज्ञ, मां बंगलामुखी पूजन, रामचरितमानस पाठ, चंडी पाठ आदि कार्यक्रमों का शुकव्रार को समापन हो जायेगा. बधुआ टोला स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
सादीपुर स्थित वैष्णवी दुर्गा पूजा को देखने आसपास के ग्रामीण जुटे थे. सादीपुर नाटय कला परिषद की ओर से शुक्रवार को गरीबों का देवता एवं शनिवार को लहू का सौगंध नाटक मंचन की जानकारी फणिकांत सिन्हा व गौतम कुमार ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement