भागलपुर : शहर की गिरती जलापूर्ति व्यवस्था और पैन इंडिया एजेंसी के कार्य की समीक्षा को लेकर सूबे के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव बुडको के पदाधिकारियों के बैठक करेंगे. इसमें जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर अहम दिशा निर्देश दिये जा सकते हैं. शहर की लचर जलापूर्ति व्यवस्था व एजेंसी के कार्य करने के तरीके को लेकर मेयर दीपक भुवानिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फैक्स के माध्यम से पत्र भेजा था.
Advertisement
जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मुख्य व प्रधान सचिव की बैठक 19 को
भागलपुर : शहर की गिरती जलापूर्ति व्यवस्था और पैन इंडिया एजेंसी के कार्य की समीक्षा को लेकर सूबे के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव बुडको के पदाधिकारियों के बैठक करेंगे. इसमें जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर अहम दिशा निर्देश दिये जा सकते हैं. शहर की लचर जलापूर्ति व्यवस्था व एजेंसी के कार्य करने […]
बंद पड़े जलमीनार होंगे चालू
बुधवार को पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप झा ने कहा कि एजेंसी शहर में बंद जलमीनार को चालू करेगी. इसके अलावा वार्ड में भी जहां पाइप के कारण ही पानी नहीं आ रहा उसे चालू किया जायेगा. बुडको के अधिकारी से बात हो गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी गंगा के जिस जगह से मोटर से पानी लाया जा रहा है अगर वहां पानी नहीं मिला तो जहां पानी है वहां चैनल बनाकर पानी इंटक वेल तक लाया जायेगा. हालांकि उन्हाेंने एक दिन पहले कहा था कि एजेंसी पानी उपब्लध कराये जाने के बाद आपूर्ति करेगी.
पैन इंडिया के कार्यों की समीक्षा की जायेगी
मेयर ने जलापूर्ति के सुधार को लेकर मुख्यमंत्री ने लिखा था पत्र
मुख्यमंत्री के पास जायेंगे पार्षद
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं होने की दिशा में जल्द ही पार्षद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कहेंगे. पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नील कमल, मो मेराज सहित कई पार्षदों ने कहा कि अगर एजेंसी के द्वारा जल्द पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी तो हमलोग मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के बारे में गुहार लगायेंगे. वहीं डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने भी कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था और जल्द पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं होगा तो सीएम से भी मुलाकात करेंगे.
सब मिलकर काम करें राजनीति नहीं : विधायक
विधायक अजीत शर्मा ने पाइप लाइन बिछाने के मामले में कहा कि इस मामले में कोई राजनीति ना करे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले एजेंसी बंद पड़े जल मीनार को चालू करे और पाइप लाइन को जोड़े. उन्होंने कहा कि जनता के वोट से जीता हूं, जनता की हर समस्या पर ध्यान दिया जायेगा.
शहर के लोगों को मिलेगा पानी : मेयर
मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि शहर के लोगों को हर हाल में पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पाइप नहीं होने के कारण कई जगह जलापूर्ति नहीं हो रही है. कई जगह जल मीनार बंद है. इसे एजेंसी ठीक करे. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को मुख्य व प्रधान सचिव एजेंसी के साथ बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement