31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर के पट खुले, महाअष्टमी आज

सुलतानगंज : चैती नवरात्र की महासप्तमी पर बुधवार की रात मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद मां के मंदिरों के पट भक्तों के लिए खोल दिये गये. गुरुवार को महा अष्टमी है. नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, मसदी,पीपरा, शाहाबाद ,मोतीचक आदि स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा पर […]

सुलतानगंज : चैती नवरात्र की महासप्तमी पर बुधवार की रात मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद मां के मंदिरों के पट भक्तों के लिए खोल दिये गये. गुरुवार को महा अष्टमी है. नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, मसदी,पीपरा, शाहाबाद ,मोतीचक आदि स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से दुर्गा सप्तशती का पाठ गुंजित हो रहा हैं. इधर रामनवमी की भी पूरी तैयारी जोरों पर है.

योगीवीर पहाड़ी पर बह रही है भक्ति की गंगा : पीरपैंती. वासंती नवरात्र में ईशीपुर स्थित योगीवीर पहाड़ी पर भक्तिमय माहौल है. श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुटे हैं. पहाड़ी के महंत माई जी महाराज हर वर्ष की तरह इस बार भी नौ दिनों तक खड़ेश्वरी गुप्त व्रत में लीन हैं. ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं चैती दुर्गा मंदिर में एक कुंडीय बांग्लामुखी के समक्ष हवन किया जा रहा है.
परिसर स्थित मंच पर पंडित आनंद भाई शास्त्री द्वारा नौ दिवसीय रामचरित मानस का अनवरत पाठ किया जा रहा है, जो शुक्रवार तक चलेगा. धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने आये श्रद्धालुओं की सेवा में स्काउट व गाइड के कैडरों द्वारा शुद्ध पेयजल व चिकित्सकीय सहायता प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में की जा रही है. रामकथा के मुख्य यजमान धनबाद के ओमप्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, बाबा लोकनाथ त्रिलोक गिरी, विवेक गिरी आदि व्यवस्था संभाल रहे हैं. उद्घोषणा मनोहर कुमार राम कर रहे हैं. जगह-जगह भजन-कीर्तन, हवन पूजन से योगीवीर पहाड़ी गूंज रही है.
बालाजी धाम में बह रही भक्ति की गंगा : नवगछिया. श्री श्री 108 पंचमुखी बालाजी धाम नवादा, नवगछिया की पवित्र भूमि पर अपने भक्तो पर अपार श्रद्धा का केंद्र है . बालाजी की महिमा अपरम्पार है जिससे आस पास के गांव के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. हर वर्ष नये साल के उपलक्ष्य में एवं चैती नवरात्र में पूजा का विशेष आयोजन होता है .
चैती नवरात्र में नौ दिन तक अखंड रामायण, हनुमान चालीसा पाठ एवं नवरात्र के दिन बालाजी की ज्योत पूजा का विशेष आयोजन होता है . दशमी के दिन शोभा यात्रा का मनभावन दृश्य तो देखते ही बनता है . सैकड़ो लोग भगवान का जयकारा लगाते हुए पुरे नवादा एवं नवगछिया नगर में भ्रमण करते हैं . दसमी के दिन ही सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन होता है . मंदिर कें प्रथम तल पर राम दरबार के निर्माण का कार्य जोरों पर है .
विशु बाबा को दूध चढ़ाने गये हजारों श्रद्धालु : पीरपैंती. आस्था एवं विश्वास से भरपूर बिहपुर के विशु बाबा के मंदिर में परंपरा के अनुसार दुग्धाभिषेक करने बुधवार की रात प्रखंड के हजारों लोग ट्रेन से रवाना हुए. मान्यता है कि जो दुधारू गाय का दूध बिना कहीं रखे ले जाकर विशु बाबा को चढ़ाता है उसके पशु हमेशा स्वस्थ रहते हैं तथा घर में अनाज एवं पैसे की कमी नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें