कहलगांव : कहलगांव के कराटे खिलाड़ी शिहान पंकज साहनी ने गत मार्च में थाईलैंड की पताया सिटी में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे कैंप में भारत का परचम लहराते हुए जापान जाने का टिकट बुक करा लिया. अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन व दर्जनों प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए पंकज ने यह मुकाम हासिल किया. कैंप में […]
कहलगांव : कहलगांव के कराटे खिलाड़ी शिहान पंकज साहनी ने गत मार्च में थाईलैंड की पताया सिटी में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे कैंप में भारत का परचम लहराते हुए जापान जाने का टिकट बुक करा लिया. अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन व दर्जनों प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए पंकज ने यह मुकाम हासिल किया.
कैंप में विभिन्न देशों से आये लगभग चार सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. भारत के भी तीन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
पंकज की उपलब्धियां : कराटे में पांचवें डाॅन ब्लैक बेल्ट डिग्री धारक पंकज साहनी फिलहाल आसिहारा कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ कोच हैं. हाल ही में पंकज ने कोलंबो के पोलगाववंला के कराटे क्लब में श्रीलंका इंडो आशिहारा कराटे सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर तहलका मचा दिया था.
इसमें पंकज ने विभिन्न देशों के 80 खिलाड़ियों को पछाड़ कर गोल्डन जीत दर्ज की थी. इसके अलावा भी पंकज ने आधा दर्जन गोल्ड मेडल सहित दर्जन भर उपलब्धियां हासिल की हैं. मलेशिया, डेनमार्क, थाइलैंड, नेपाल, भूटान जैसे देशों के अव्वल खिलाड़ी पंकज की फुरती,जोश व पंच के आगे टक नहीं सके. पंकज भारत में कई स्कूलों तथा क्लबों में वर्षों से अपने निर्देशन में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.