विधिज्ञ संघ प्रशाल के बाहर वोटर को लुभा रहे थे प्रत्याशी
Advertisement
वोट डालै ल जाय रहलो छो हमरो नंबर याद रखिहो
विधिज्ञ संघ प्रशाल के बाहर वोटर को लुभा रहे थे प्रत्याशी प्रचार के लिए बैलेट पेपर पर बता रहे थे अपने क्रमांक जगह-जगह प्रत्याशी ने खान-पान के कर रखे थे इंतजाम भागलपुर : विधिज्ञ संघ प्रशाल के बाहर मंगलवार को पूरा माहौल चुनावी रंग में डूबा हुआ था. प्रशाल की ओर जाने वाले रास्ते पर […]
प्रचार के लिए बैलेट पेपर पर बता रहे थे अपने क्रमांक
जगह-जगह प्रत्याशी ने खान-पान के कर रखे थे इंतजाम
भागलपुर : विधिज्ञ संघ प्रशाल के बाहर मंगलवार को पूरा माहौल चुनावी रंग में डूबा हुआ था. प्रशाल की ओर जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह प्रत्याशी अपने टेबल पर बैठे थे. उसके साथ उनके प्रतिनिधि मतदाता सूची के साथ मुस्तैद थे. सबसे रोचक नजारा प्रशाल के मुख्य द्वार पर था. वहां अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्त, चाहे वह वोटर हो या आम व्यक्ति, सभी से प्रत्याशी यही कहते हुए दिखायी दिये कि वोट डालै ल जाय रहलो छो, त हमरो नंबर याद रखिहो.
चुनाव समिति सदस्यों के अनुसार, सुबह वोटिंग शुरू होने पर कुछ प्रत्याशी अपने प्रचार की परची वोटर को थमा रहे थे. आलम यह था कि कई अंदर तक प्रवेश कर गये थे. इस तरह की स्थिति पर तत्काल विराम लगाने के लिए प्रत्याशियों को चेतावनी दी गयी कि अगर वे अपने प्रचार में सुधार नहीं लायेंगे तो उनके खिलाफ बार एसोसिएशन में शिकायत की जायेगी. इसके बाद प्रत्याशी बाहर से ही प्रचार करने लगे.
कुछ नाश्ता कर वोट डालने जाते थे
कई प्रत्याशी ने अपने समर्थन वाले वोटर के लिए खान-पान की सुविधा दी थी. इसके तहत नाश्ता का पैकेट वोट देकर आये वोटर को दिया जाता था. वहीं कुछ नाश्ता का पैकेट खाकर वोट देने जाते थे.
रिक्शा से वोट देने आये मतदाता : गणेश प्रसाद साह विधिज्ञ संघ चुनाव में भाग लेने के लिए रिक्शा से आये. उन्होंने कहा कि अपने मत का प्रयोग करने के लिए सभी को सजग रखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement