भागलपुर : 391 एएनएम की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में लाटरी निकाली गयी. अब एएनएम की तैनाती कहां होगी, इसका खुलासा एक सप्ताह बाद होगा. सिविल सर्जन के मुताबिक अब तीन चरणों में क्रमश: 192, 132 व 67 एएनएम की काउंसिलिंग कर नियुक्ति पत्र दिया गया है.
मंगलवार को िनकाली गयी लाटरी के कागजात को सीज कर रख दिया गया है. अब इसका खुलासा 20 अप्रैल को होगा. इस दौरान निदेशक डीआरडीए संजय कुमार, डीआइओ डॉ मनोज कुमार, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार, डीपीएम डॉ फैजान आलम अशरफी मौजूद थे.