भागलपुर : बाइक चोरी का मास्टर माइंड मो आजाद उर्फ बंटी को मोजाहिदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मो आजाद मोजाहिदपुर के हसनगंज गुदरगंज का रहने वाला है. उसे परबत्ती के चंदन कुमार की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया, जो उसने चोरी की थी. बाइक की पहचान छिपाने के लिए मो आजाद ने चंदन कुमार की बाइक का नंबर बदल दिया था. उसने ऑरिजिनल नंबर बीआर 10एस 3022 की जगह बीआर 10क्यू 6325 लिख रखा था,
जो मोजाहिदपुर के ही नजीरउद्दीन की बाइक का नंबर है. उसने लाल रंग की बाइक के बॉडी का कलर भी बदल दिया था. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने कहा कि मो आजाद उर्फ बंटी कोतवाली, आदमपुर और मोजाहिदपुर में बाइक चोरी में तीन बार पहले भी जेल जा चुका है. उसके ऊपर चीटिंग का भी केस किया गया है. चंदन ने अपनी बाइक पहचान ली है. नजीरउद्दीन ने भी अपनी बाइक का कागजात दिखाया. नजीरउद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बाइक काजीक के प्रदीप प्रसाद गुप्ता को बेच दी है.