जगदीशपुर : अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर तीन माह तक घर में बंद रहने से बीमार हो चुके शंकर मंडल और उसके परिवार के सदस्यों का मायागंज अस्पताल में इलाज किया गया. शनिवार को इलाज के बाद जगदीशपुर पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को अंगारी गांव पहुंचाया.
शुक्रवार को उसे पुलिस वग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिये भागलपुर ले जाया गया था. उनके लौटने के बाद पंचायत के निवर्तमान मुखिया घनश्याम मंडल सहित कई प्रबुद्ध ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात की और सही तरीके से जीवन यापन करने की सलाह दी. लोगों के समझाने बुझाने के बाद परिवार के मन से भय तो निकल गया
लेकिन बातचीत से लगा कि पूरे परिवार का तंत्र मंत्र पर कुछ ज्यादा ही विश्वास है. शुक्रवार की रात को भी उन्हें मायागंज ले जाने से पहले उनका भय दूर करने के लिए एक कथित ओझा की मदद ली गयी थी. जब शंकर मंडल और उसके परिवार के सदस्य घर लौटे तो वे यह सोच कर संतुष्ट थे कि बुलाये गये ओझा ने उनकी सारी बाधा दूर कर दी है.