साइकिल को बाइक ने मारी ठाेकर
Advertisement
दुर्घटना में 12 साल के लड़के की मौत, एक अन्य घायल ,धोरैया के पास भगवानपुर रोड में हुआ एक्सीडेंट
साइकिल को बाइक ने मारी ठाेकर नवा बांध के रहने वाले 12 साल के मो अंजर अंसारी की पटना जाने के दौरान मौत घायल नवाब अंसारी का इलाज मायागंज में चल रहा भागलपुर :धोरैया के भगवानपुर रोड में बाइक सवार ने साइकिल में ठोकर मार दी. एक्सीडेंट में साइकिल पर सवार नवा बांध के रहने […]
नवा बांध के रहने वाले 12 साल के मो अंजर अंसारी की पटना जाने के दौरान मौत
घायल नवाब अंसारी का इलाज मायागंज में चल रहा
भागलपुर :धोरैया के भगवानपुर रोड में बाइक सवार ने साइकिल में ठोकर मार दी. एक्सीडेंट में साइकिल पर सवार नवा बांध के रहने वाले 12 साल के मो अंजर अंसारी की मौत हो गयी. इस घटना में साइकिल चला रहा मो नवाब अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. नवाब का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा है.
मो अंजर अंसारी को भी इलाज के लिए मायागंज लाया गया था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मायागंज में इलाज करा रहे मो नवाब अंसारी ने बताया कि बाइक सवार मुद्दी अंसारी भी नवा बांध का ही रहने वाला है और उसका घर उसके घर के पास ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement