Advertisement
पुल पर ”13 ब्लैक स्पॉट ” चिह्नित
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु तक ब्लैक स्पॉट ( दुर्घटना संभावित क्षेत्र ) की पहचान हो गयी है. पुलिस ने जीरोमाइल से पहुंच पथ तक चार ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया है. इसके बाद विक्रमशिला सेतु के अंतिम छोड़ तक ( नवगछिया की ओर) करीब नौ स्पॉट हैं. इस […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु तक ब्लैक स्पॉट ( दुर्घटना संभावित क्षेत्र ) की पहचान हो गयी है. पुलिस ने जीरोमाइल से पहुंच पथ तक चार ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया है. इसके बाद विक्रमशिला सेतु के अंतिम छोड़ तक ( नवगछिया की ओर) करीब नौ स्पॉट हैं. इस तरह पुल निर्माण निगम को करीब 13 ब्लैक स्पॉट की सूची सौंपी है. इस स्पॉट के आधार पर पुल निर्माण निगम अपनी आगे की कार्ययोजना तैयार कर जिला प्रशासन को सूचित करेगा, ताकि वहां पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए बोर्ड लगाये जायेंगे.
याद रहे कि 15 वर्ष पुराना उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए बने विक्रमशिला सेतु से खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार भागलपुर, बांका सहित झारखंड के कई जिले से आने वाले वाहन गुजरते हैं.
पोजीशन में नहीं है स्लैब, बॉल बेयरिंग भी हो चुका खराब : नियमित देखरेख के अभाव में पुल काफी जर्जर हो चुका है. इसका बॉल बोयरिंग खराब हो गया है. स्लैब भी पोजीशन में नहीं है. गंगा के बीच मंझधार के पायों के बीच गैप की दूरियां भारी वाहनों के परिचालन से बढ़ गया है, जिससे सेतु का नुकसान पहुंच सकता है. ये सारी खामियां पटना से आयी जांच टीम ने भी उजागर की थी. विभाग ने पिछले चार साल में चार बार सेतु की जांच करायी.
वर्ष 2014 में पांच करोड़ का मिला था बजट : विक्रमशिला सेतु के रखरखाव के लिए पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल भागलपुर को पांच करोड़ रुपये का बजट वर्ष 2014 में मिला था. प्राप्त बजट से केवल खानापूरी की गयी. विभाग ने रखरखाव के नाम पर सेतु का ऊपरी सड़क बनाया और एक्सपेंशन ज्वाइंट के रबर को बदला, जबकि बॉल बेयरिंग बदलने सहित अन्य तकनीकी कार्य भी करना था.
मुख्यमंत्री ने अपने समीक्षा बैठक में किया था रिव्यू
चार मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में विक्रमशिला सेतु को लेकर रिव्यू किया था. इसमें पुल निर्माण के अभियंता को ब्लैक स्पॉट को लेकर कड़ी फटकार भी लगायी थी. उन्हें पुल पर ब्लैक स्पॉट की तत्काल पहचान करके वहां पर बोर्ड लगाने का आदेश दिया था, जिससे आने-जाने वाहन चालक उन स्पॉट पर अपनी रफ्तार को नियंत्रित करके चलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement