भागलपुर: बिहार में फल,फूल व सब्जी के वेराइटी को और विकसित करने के लिए राज्य सरकार बिहार में पहला उद्यान अनुसंधान केंद्र किशनगंज में खोलने जा रही है. कृषि कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी मिल गयी है. इस केंद्र के खुलने से किशनगंज में अनानास की खेती करने वाले किसानों को राहत मिलेगी. जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जायेगा.
आने वाले दिनों में किसान गेहूं व धान की खेती के साथ फल-व फूल की खेती कर अपनी माली हालत को सुधार सकेंगे. वर्ष 2014 तक यह केंद्र बन कर तैयार हो जायेगा. इससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
तलाश की जायेगी संभावना
उद्यान अनुसंधान केंद्र में अन्य जिले में इसकी खेती की संभावना तलाश की जायेगी. उस जगह के मौसम के बारे में पता लगाया जायेगा कि किशनगंज की तरह मौसम अन्य जगहों पर है या नहीं.