नवगछिया: नवगछिया स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय के संचालक द्वारा छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र तीनटंगा निवासी अभिषेक कुमार का नवगछिया पुलिस स्तर से अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने के लिए देर रात भेजा गया जहां से उसे भागलपुर के जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विद्यालय के संचालक गोपालपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी रणवीर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम तिनटंगा निवासी सुबोध कुमार मंडल नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवासीय विद्या मंदिर में पढ़ने वाले पुत्र अभिषेक कुमार से मिलने के लिए गये. अभिषेक ने अपने पिता को बताया कि उसके साथ विद्यालय के संचालक ने अप्राकृतिक यौनाचार कर 22 दिसंबर को कर लिया है. उसे उक्त बात किसी से न कहने के लिए डराया धमकाया भी जा रहा था. पूरी बात से अवगत होकर सुबोध मंडल छात्र को लेकर ही नवगछिया एसपी के पास पहुंचे. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने इस बाबत नवगछिया थानाध्यक्ष को तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना पहुंचते ही पुलिस स्तर से छात्र को चिकित्सकीय जांच के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इधर नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर विद्यालय के संचालक रणवीर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र करीब तीन साल से विद्यालय में पढ़ रहा था. पिता के पास भी छात्र काफी डरा सहमा था. छात्र से मिली जानकारी के अनुसार देर रात संचालक उसके कमरे में आ गया. सभी छात्र इस दौरान सो रहे थे. संचालक ने डरा धमका कर छात्र के साथ कुकृत्य किया. छात्र का कहना था कि उसने विरोध भी किया लेकिन संचालक ने उसके साथ जबरन गलत काम कर लिया. इसके बाद जब वह रो रहा था तो उसे बुरी तरह से डराया धमकाया और किसी से न कहने की चेतावनी भी दी गयी. इस मामले ने शिक्षक की मर्यादा को कलंकित कर दिया है.